Bangladesh: बांग्लादेश की तरफ से IPL 2026 को लेकर बड़ा बयान दिया गया।
मुस्तफिजुर रहमान के चक्कर में IPL बैन करेगा बांग्लादेश? 'गुलामी के दिन खत्म' वाले बयान से मची खलबली
Bangladesh, IPL 2026: भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के रिश्ते धीरे-धीरे खराब होते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए भारत में मांग तेज हुई कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किया जाए। जनता का आक्रोश देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिए और फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी पेसर को रिलीज कर दिया।।
मुस्तफिजुर के रिलीज होने के बाद बांग्लादेश में सियासत गरमाई। कहा गया कि बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को निलंबित किया जाएगा। इसके अलावा कहा गया कि अब अपमान नहीं सहेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं।

बांग्लादेश में आईपीएल प्रसारण निलंबित (Bangladesh)
बांग्लादेश के खेल सलाहाकार आसिफ नजरुल ने अपने एक बयान में कहा, "मैंने सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण भी निलंबित किया जाए।"
'गुलामी के दिन खत्म' (Bangladesh)
आसिफ नजरुल ने आगे कहा, "हम किसी भी परिस्थिति में बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या खुद बांग्लादेश के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं।"

भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट में बांग्लादेश के सभी लीग मैच भारत में होंगे। 4 में से 3 लीग मैच कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि 1 मुकाबला मुंबई में होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
लिटन कुमेर दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का शेड्यूल
| तारीख | मैच | टीम के खिलाफ | वेन्यू |
| 07 फरवरी | पहला मैच | वेस्टइंडीज | कोलकाता |
| 09 फरवरी | दूसरा मैच | इटली | कोलकाता |
| 14 फरवरी | तीसरा मैच | इंग्लैंड | कोलकाता |
| 17 फरवरी | चौथा मैच | नेपाल | मुंबई |