Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने जारी किया स्क्वॉड, विवाद के बीच 'हिंदू' खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Bangladesh, T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने रविवार (04 जनवरी) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का एलान कर दिया, जिसमें हिंदू खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है।

iconPublished: 04 Jan 2026, 01:23 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 11:34 PM

Bangladesh T20 World Cup 2026 Squad: बांग्लादेश ने रविवार (04 जनवरी) टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। पड़ोसी देश ने आगमी विश्व कप के लिए हिंदू खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास बांग्लादेश की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, जो हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं।

15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद सैफ हसन को लिटन दास का डिप्टी बनाया गया यानी वह टीम के उपकप्तान हैं। बता दें कि बांग्लादेश शेड्यूल के मुताबिक टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत की सरजमीं पर खेलने हैं। हालांकि इस पर बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल आपत्ति जता चुके हैं।

Bangladesh

भारत में बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप के मैच (Bangladesh)

आसिफ नजरुल ने कहा कि अगर बांग्लादेश का एक अनुबंधित क्रिकेटर भारत में नहीं खेल सकता है, तो वहां टी20 विश्व कप के लिए पूरी टीम का खेलना भी सुरक्षित नहीं है। इसके आगे बताया कि वह बोर्ड से इस बात का अनुरोध कर चुके हैं कि टी20 विश्व कप के मैचों को श्रीलंका में करवाया जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश मैचों पर क्या फैसला होता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड (Bangladesh)

लिटन कुमेर दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का मौजूदा शेड्यूल

बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल की टीम मौजूद है। अब आइए देखते हैं कि लीग स्टेज में टीम का शेड्यूल कैसा है।

तारीख मैच टीम के खिलाफ वेन्यू
07 फरवरी पहला मैच वेस्टइंडीज कोलकाता
09 फरवरी दूसरा मैच इटली कोलकाता
14 फरवरी तीसरा मैच इंग्लैंड कोलकाता
17 फरवरी चौथा मैच नेपाल मुंबई

Read more: IPL विवाद पर बांग्लादेश के कदम से मचा हंगामा, T20 वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की कोशिश पर BCCI की तीखी प्रतिक्रिया

Bangladesh: मुस्तफिजुर रहमान को हटाया तो बौखलाया बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से इनकार? IPL 2026 भी नहीं होगा प्रसारित?

5 मैच में 4 शतक और 102 का औसत, विजय हजारे में रन मशीन बना ये खिलाड़ी; फिर भी टीम इंडिया से बाहर