Bangladesh: बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि अगर मुस्तफिजुर रहमान भारत में नहीं खेल सकते, तो पूरी टीम वहां टी20 विश्व कप खेलने के लिए भी सुरक्षित नहीं है।
Bangladesh: मुस्तफिजुर रहमान को हटाया तो बौखलाया बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से इनकार? IPL 2026 भी नहीं होगा प्रसारित?
Bangladesh: बीते शनिवार (03 जनवरी) बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि वो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दें। निर्देशों का पालन करत हुए केकेआर ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया। इसके बाद चर्चाएं तेज हो गईं।
लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि बांग्लादेश (Bangladesh) को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच भारत की सरमजीं पर ही खेलना है, तो उसका क्या होगा? इस पर बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि अगर बांग्लादेश का एक अनुबंधित क्रिकेट भारत में नहीं खेल सकता, तो पूरी बांग्लादेश टीम टी20 विश्व कप खेलने के लिए भी असुरक्षित महसूस कर सकती है।
टी20 विश्व कप के लिए सुरक्षित नहीं टीम (Bangladesh)
ईएसपीएन के हवाले से आसिफ नजरुल ने कहा, "अगर एक अनुबंधित बांग्लादेशी क्रिकेटर भारत में नहीं खेल सकता, तो वहां पूरी बांग्लादेश टीम खुद को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया कि वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध करें।

आईपीएल प्रसारण भी होगा बंद? (Bangladesh)
इसके आगे बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने आईपीएल को लेकर भी बात की। उन्होंने बांग्लादेश में आईपीएल प्रसारण बंद करवाने का आग्रह किया। आसिफ नजरुल ने कहा, "इसके साथ ही मैंने आईपीएल का प्रसारण भी बंद करने का आग्रह किया है।"

मुस्तफिजुर रहमान क्यों हुए रिलीज?
अगर आप इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि आखिर क्यों केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया? तो आपको बता दें कि यह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं पर हो रहे अत्यार के कारण हुआ। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ भारत में काफी आक्रोश देखने को मिला। इसी कड़ी में मांग की गई कि बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे। अंतत: बीसीसीआई ने इस मांग को पूरा किया।
Read more: 5 मैच में 4 शतक और 102 का औसत, विजय हजारे में रन मशीन बना ये खिलाड़ी; फिर भी टीम इंडिया से बाहर