Jahanara Alam, Sexual Harassment: एक ओर जहां भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब पहली बार अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट में तो मानों इस वक्त भूचाल सा आया हुआ है।
'पीरियड्स के बारे में पूछा...' विमेंस वर्ल्ड कप के बाद इस टीम की खिलाड़ी ने क्रिकेट अधिकारी पर लगाए यौन शोषण के आरोप
Table of Contents
Sexual Harassment: महिला विश्व कप 2025 खत्म होते ही बांग्लादेश की स्टार तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने पूर्व सिलेक्टर और टीम मैनेजर मंजुरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जहांआरा ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट में राजनीति और पक्षपात होने का भी खुलासा किया है।
जहानारा, जो इस समय मानसिक स्वास्थ्य कारणों से टीम से बाहर हैं, ने खुलासा किया कि उन्हें 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान राष्ट्रीय टीम प्रबंधन की ओर से अशोभनीय प्रस्ताव मिले थे। उन्होंने यह भी बताया कि मंजुरुल इस्लाम ने उनके इन प्रस्तावों को ठुकराने के बाद उनके करियर में रुकावटें डालनी शुरू कर दीं। इससे पहले जहानारा ने बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर भी मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे।
Jahanara Alam ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
बांग्लादेश की पूर्व तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रियासद अजीम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व चीफ सेलेक्टर और टीम मैनेजर मंजूरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि मंजूरुल इस्लाम बार-बार बिना उनकी मर्जी के शारीरिक और मौखिक रूप से गलत व्यवहार करते थे।
🏏 Bangladesh Cricket Board (BCB) launches probe into sexual harassment allegations
— VigneshViews (@VigneshDadi) November 7, 2025
Former Bangladesh women’s cricket captain Jahanara Alam has accused senior officials including a national selector of sexual harassment, intimidation, and verbal abuse during her time with the… pic.twitter.com/8Z4RefeIU2
जहांआरा ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया, “मंजुरुल इस्लाम मेरे कंधे पर हाथ रखा करते थे और पूछते थे कि तुम्हारे पीरियड्स कितने दिन तक चलते हैं। जब वो खत्म हो जाएं, तो मेरे पास आ जाना। यह सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसे सवाल कैसे ही पूछे जा सकते हैं।”
जबदस्ती गले लगाते थे: Jahanara Alam
जहांआरा ने बताया कि बतौर टीम मैनेजर होने पर मंजुरुल मैच के बाद उन्हें जबरदस्ती गले लगाया करते थे। उन्होंने कहा, “हर बार असहज फील होता था। इस तरह से गले लगाना पूरी तरह से गलत है। पेशेवर रिश्ता होने के बावजूद भी वह मेरे साथ इस तरह का बर्ताव करते थे।”

जहांआरा आलम ने कई बार की शिकायत
जहांआरा ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन इस मामले को हर दफा इग्नोर कर दिया गया। जहांगारा ने कहा कि उस समय महिला विंग के प्रमुख पद पर कार्यरत हुसैन सिराज से भी उन्होंने इस मामले को लेकर शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। फास्ट बॉलर ने बताया, “शिकायत करने के बाद एक या दो तक मंजुरुल ओछी हरकत नहीं करते थे, पर इसके बाद फिर से वह अपने उसी पुराने बर्ताव पर लौट आते थे।”
क्या बोले मंजुरुल इस्लाम?
इन आरोपों के बाद मंजुरुल इस्लाम ने मीडिया से कहा कि यह सब बिलकुल झूठ और निराधार है। उन्होंने कहा, 'मैं क्या कहूं, सिवाय इसके कि यह बेबुनियाद है। आप बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि मैं कैसा इंसान हूं। वहीं, बाबू नाम के एक अधिकारी ने कहा कि जहानारा एक दिवंगत व्यक्ति का नाम खींच रही हैं और उन्होंने यह कहानी खुद गढ़ी है।
Jahanara Alam का क्रिकेट करियर
जहांआरा आलम ने आखिरी बार 2023 में बांग्लादेश की नेशनल टीम के लिए गेम खेला था। जहांआरा आलम ने तीनों फॉर्मेट वनडे, T20I और टेस्ट में अपने देश के लिए 135 इंटरनेशनल मैच खेले और ग्लोबल स्टेज पर टीम के शुरुआती सालों में वो टीम की अहम खिलाड़ी थीं।
किस मामले में युवराज सिंह से आगे निकले अक्षर पटेल?
IND vs AUS: लाइव मैच में सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, शिवम दुबे को लगाई फटकार; क्या है पूरा मामला?