Mustafizur Rahman: आईपीएल से रिलीज किए जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
IPL 2026 के लिए मुस्तफिजुर रहमान को मिले थे 9 करोड़ 20 लाख, अब PSL खेलने के लिए मिलेगी सिर्फ इतनी चिल्लर!
Mustafizur Rahman: मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 से बाहर होने के बाद बड़ा डिमोशन का सामना करना पड़ा। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था। लेकिन अब मुस्तफिजुर को मजबूरन पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग से रिलीज किया जा चुका है।
तो आपको बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्य हिंदुओं पर अत्याचार होने के बाद भारत में काफी आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद बांग्लादेश के मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने की मांग तेज हो गई। इस मांग को पूरा करते हुए केकेआर ने मुस्तफिजुर को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया।

पीएसएल खेलने पहुंचे मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)
आईपीएल से रिलीज होने के बाद मुस्तफिजुर ने पीएसएल का रुख किया। अब सवाल यह उठ रहा है कि आईपीएल में 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में बिकने वाले मुस्तफिजुर को पाकिस्तान सुपर लीग में कितना पैसा मिलेगा? सबसे पहले तो आपको बता दें कि मुस्तफिजुर की आईपीएल को पीएसएल की फीस में जमीन-आसमान का फर्क होगा।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि पीएसएल में आईपीएल जैसा ऑक्शन नहीं होता है, बल्कि वहां ड्रॉफ्ट सिस्टम चलता है। इस सिस्टम में खिलाड़ियों को केटेगरी में रखा और खरीदा जा सकता है। मुस्तफिजुर के अनुभव को देखते वह सबसे ऊंची यानी प्लेटिनम केटेगरी के तहत बिक सकते हैं।
PSL की केटेगरी और उनकी कीमत (Mustafizur Rahman)
- प्लेटिनम- 2.42 करोड़ से 2.70 करोड़ रुपये (भारतीय मुद्रा)
- डायमंड- करीब 1.21 करोड़ रुपये (भारतीय मुद्रा)
- गोल्ड- करीब 90 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा)
- सिल्वर- करीब 45 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा)
- इमर्जिंग- करीब 18 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा)
- सप्लीमेंट्री- करीब 9 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा)

मुस्तफिजुर की कीमत में 3 गुना से ज्यादा का फर्क (Mustafizur Rahman)
अगर मुस्तफिजुर को प्लेटिनम केटेगरी में खरीदा जाता है, तो उन्हें तकरीबन 2.70 करोड़ रुपये (भारतीय मुद्रा) मिल सकते हैं। वहीं केकेआर ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को इससे 3 गुना से अधिक रकम में खरीदा था।
गौर करने वाली बात यह है कि अगर मुस्तफिजुर को प्लेटिनम केटेगरी में खरीदा जाता है, तभी उन्हें करीब 2.70 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी। उन्हें इससे कम रकम में भी खरीदा जा सकता है, जिससे कीमत में और ज्यादा फर्क आ सकता है।
Virat Kohli: वडोदरा में 'किंग' का कोहराम! पहुंचते ही फैंस की भीड़ ने घेरा; निकलना हुई मुश्किल, VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, यह स्टार खिलाड़ी हुआ पूरी तरह फिट