मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। नाराजगी के चलते बांग्लादेश में आईपीएल 2026 के सभी मैचों के टीवी प्रसारण पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बांग्लादेश की टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा IPL, मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Table of Contents
Bangladesh banned telecast of IPL in country: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है। अपने स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने से नाराज बांग्लादेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में आईपीएल के टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब बांग्लादेश के किसी भी टीवी चैनल पर आईपीएल के मुकाबले नहीं दिखाए जाएंगे।
यह मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीतिक और सामाजिक नाराजगी भी जुड़ गई है। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि मुस्तफिजुर रहमान के साथ अन्याय हुआ है और इससे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसी कारण यह सख्त कदम उठाया गया है।
बांग्लादेश सरकार ने क्यों लगाया IPL पर बैन
बांग्लादेश के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार (5 जनवरी) को सभी स्थानीय टीवी चैनलों को पत्र भेजकर आईपीएल (IPL) 2026 के प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। पत्र में साफ कहा गया है कि अगले आदेश तक आईपीएल मैचों और उससे जुड़े किसी भी कार्यक्रम का टेलीकास्ट और ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा।

मुस्तफिजुर रहमान विवाद से बिगड़े हालात
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) टीम से हटाए जाने के बाद यह विवाद शुरू हुआ। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के चलते भारत में मुस्तफिजुर को टीम में शामिल करने का विरोध हो रहा था। विरोध के उग्र रूप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता की टीम को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया। कोलकाता ने उन्हें ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में रिलीज करने की पुष्टि की।
बैन लगाने वाले पत्र में क्या कहा गया
बांग्लादेशी अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) से हटाने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई। इससे बांग्लादेश के लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी सख्त रुख
इस पूरे मामले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में टीम न भेजने की चेतावनी दी है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए बांग्लादेश ने अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है और इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को पत्र भी लिखा है। अब देखना होगा कि यह विवाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर क्या असर डालता है।