Faruque Ahmed: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान फारूक अहमद को बीते रविवार (09 नवंबर) को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई।
पूर्व क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, CCU में भर्ती; खेल जगत में मचा हाहाकार
Faruque Ahmed Cardiac Arrest: क्रिकेट जगत से बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा उपाध्यक्ष फारुक अहमद (Faruque Ahmed) को दिल का दौरा पड़ा। बीते रविवार (09 नवंबर) फारुक अहमद को सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी आर्टरी में ब्लॉकेज निकला, जिसके चलते उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा। एंजियोग्राम के जरिए ब्लॉकेज का पता लगाया गया था। उन्हें कार्डियक केयर यूनिट (CCU) में रखा गया।

हार्ट सर्जरी हुई (Faruque Ahmed)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने डेली सन से बात करते हुए बताया गया कि फारुक अहमद की हार्ट सर्जरी हुई। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह अगले कुछ दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।
फारुक अहमद का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Faruque Ahmed)
गौरतलब है कि फारुक अहमद ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 7 एक दिवसीय मुकाबले खेले। इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 15 की औसत से 105 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा।

इसके अलावा उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैच खेले। फर्स्ट क्लास की 8 पारियों में उन्होंने 258 रन बनाए। बाकी लिस्ट-ए की 21 पारियों में फारुक ने 437 रन स्कोर किए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।
बांग्लादेश की अगली सीरीज (Faruque Ahmed)
बांग्लादेश टीम को अगली सीरीज आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।
पहले टेस्ट सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 11 नवंबर से होगी। फिर दूसरा टेस्ट 19 नवंबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट सिलहट में और दूसरा ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद 27 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। फिर टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 नवंबर और तीसरा 02 दिसंबर को होगा। शुरुआती 2 टी20 चट्टोग्राम में और आखिरी ढाका में खेला जाएगा।