T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम हिस्सा नहीं लेगी। इस दौरान कुछ बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने कहा कि वो विश्व कप खेलना चाहते थे पर बीसीबी और बांग्लादेश सरकार ने उनकी एक न सुनी।
'फैसला पहले ही हो चुका था...' T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी, पर सरकार और BCB ने सब कर डाला बर्बाद
Table of Contents
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के खिलाड़ी बेहद निराश हैं, वो इसलिए क्योंकि उनकी टीम अब टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी. हैरानी की बात ये है कि सभी खिलाड़ी भारत में खेलने को तैयार थे लेकिन सरकार और बोर्ड ने उनकी एक ना सुनी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी सरकार, क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बैठक में तो बुलाया लेकिन उनसे किसी ने उनकी सहमति नहीं पूछी। उन्हें सीधे कहा गया कि टी20 वर्ल्ड कप खेलने का उनका सपना खत्म हो चुका है।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना टूटा
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक क्रिकेटर ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘मीटिंग हमारी सहमति के लिए नहीं बुलाई गई थी। हमें सिर्फ यह बताने के लिए बुलाया गया कि क्या होने वाला है। फैसले पहले ही लिए जा चुके थे और हमारी बातों का उस पर कोई असर नहीं पड़ा। पहले खिलाड़ियों से खुलकर राय ली जाती थी, लेकिन इस बार साफ कह दिया गया कि भारत में विश्व कप खेलने का सवाल ही नहीं है।’
We won't play in India but still hopeful of justice from ICC: Bangladesh#T20WorldCup pic.twitter.com/9CQp0rtE1o
— Sports Yaari (@YaariSports) January 22, 2026

BCB और बांग्लादेश सरकार ने पहले ही कर लिया था फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान लिट्टन दास और टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बैठक में अपनी बात रखी और उन्होंने जोर देकर कहा कि वो टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन बांग्लादेश बोर्ड और सरकार ने धमकियों का हवाला दिया। लिट्टन दास और शांतो ने जब टी20 वर्ल्ड कप खेलने की बात कही तो इसके जवाब में सरकार और बांग्लादेश बोर्ड के अधिकारियों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मिली धमकियों से जुड़ी पिछली घटनाओं का हवाला दिया।
🚨BANGLADESH FIRM IN THEIR STANCE🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 22, 2026
The Bangladesh government's sports advisor has stated that they are not ready to change their stance.
"I think we did not get justice from ICC. Whether we play in the World Cup or not is entirely a government decision." pic.twitter.com/B4wiOVuapQ
T20 World Cup में अब किस टीम को मिलेगा मौका?
उन्होंने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के साथ-साथ दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा का भी जिक्र किया। क्रिकेटरों को ये भी बताया गया कि बीसीसीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया है, अधिकारियों ने सवाल उठाया कि ऐसी परिस्थितियों में टीम कैसे भेजी जा सकती है। कुल मिलाकर बांग्लादेश के इस फैसले से उसके खिलाड़ियों का ही नुकसान होगा क्योंकि आईसीसी अब बांग्लादेशी टीम की जगह स्कॉटलैंट को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देगी।
Shubman Gill: रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए शुभमन गिल, कमबैक मैच में नहीं खुल पाया खाता