T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश में हलचल, सरकार ने खिलाड़ियों संग बुलाई अहम मीटिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश में सियासी और क्रिकेट हलचल तेज हो गई है। आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद सरकार ने चुने गए खिलाड़ियों के साथ अहम बैठक बुलाई है।

iconPublished: 22 Jan 2026, 09:34 AM
iconUpdated: 22 Jan 2026, 09:41 AM

Meeting by BCB for T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट एक बड़े मोड़ पर खड़ा नजर आ रहा है। आज का दिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को यह तय करना है कि टीम भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या नहीं। आईसीसी की तरफ से मिले 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद अब हालात और भी गंभीर हो गए हैं।

अगर बांग्लादेश अपने मौजूदा रुख पर कायम रहता है, तो फिर आईसीसी सख्त फैसला लेते हुए उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर सकती है। हालांकि अंतिम नतीजा क्या होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन इतना तय है कि इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश में सियासी और क्रिकेट गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।

T20 WC 2026: सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार करेंगे खिलाड़ियों से मुलाकात

आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद अब बांग्लादेश सरकार हरकत में आ गई है। खबर है कि सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को ढाका के होटल कॉन्टिनेंटल में मीटिंग के लिए बुलाया है। यह अहम बैठक दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें वर्ल्ड कप में खेलने या ना खेलने को लेकर कोई ठोस नतीजा निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।

T20 WC 2026: खिलाड़ियों के साथ मीटिंग के मायने क्या?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सरकार ने सीधे खिलाड़ियों से बातचीत करने का फैसला क्यों किया। माना जा रहा है कि सरकार इस पूरे मसले पर खिलाड़ियों की राय जानना चाहती है, ताकि अंतिम फैसला लेते समय टीम की सोच को भी शामिल किया जा सके। इसके अलावा सरकार अपनी स्थिति और विचार भी खिलाड़ियों के सामने रखना चाहती है। कुल मिलाकर स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ होने वाली यह बैठक मौजूदा संकट का समाधान निकालने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।

Rishad Hossain and Co celebrate, Bangladesh vs West Indies, 2nd ODI, Mirpur, October 21, 2025

T20 WC 2026: खिलाड़ियों से पहले BCB अधिकारियों से भी की मुलाकात

खिलाड़ियों से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों से भी सरकार की बातचीत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी की रात BCB अध्यक्ष और बोर्ड के डायरेक्टर्स ने स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक में आईसीसी के अल्टीमेटम और आगे के संभावित विकल्पों पर चर्चा हुई। साफ है कि बांग्लादेश में अंतिम 24 घंटों के भीतर गतिविधियां तेज हो गई हैं।

T20 WC 2026: बांग्लादेश अपनी मांग पर खा चुका है करारी शिकस्त

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदलने की मांग रखी। आईसीसी ने इस मांग पर वोटिंग कराई, जिसमें बांग्लादेश को 2-14 से करारी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के पक्ष में सिर्फ उसने खुद और पाकिस्तान ने वोट किया, जबकि बाकी सभी बोर्ड्स भारत के समर्थन में खड़े रहे। इसके बाद आईसीसी ने साफ शब्दों में 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर फैसला नहीं बदला गया, तो बांग्लादेश की जगह किसी दूसरी टीम को मौका मिल सकता है। ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड के टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना जताई जा रही है।

Read More: Abhishek Sharma: शतक से चूके अभिषेक शर्मा, NZ के खिलाफ किया बड़ा कारनामा; एक झटके में चकनाचूर किया सूर्या-सॉल्ट का रिकॉर्ड

T20 WC 2026: बांग्लादेश पर चलेगा ICC का हंटर! दी 24 घंटे की मोहलत, अब ड्रामा किया तो वर्ल्ड कप से हो जाएगा पैकअप

खत्म नहीं हो रहीं भारत की मुश्किलें, कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप; टी20 वर्ल्ड कप में कैसे पार लगेगी टीम इंडिया की नैया?