बांग्लादेश करेगी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट, भारत में खेलने से किया इनकार; कौन टीम ले सकती है जगह? जानें

T20 World Cup: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने साफ कहा है कि वह भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा।

iconPublished: 22 Jan 2026, 07:40 PM
iconUpdated: 22 Jan 2026, 07:43 PM

Bangladesh Boycotts T20 World Cup 2026: क्रिकेट गलियारों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग ठुकराए जाने के बाद, लिटन दास की कप्तानी वाली टीम ने भारत आने से दो-टूक मना कर दिया है।

इस फैसले के साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिससे उसकी जगह किसी दूसरी टीम को शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के मैच 7, 9, 14 और 17 फरवरी को खेले जाने थे।

Bangladesh सरकार और बोर्ड के तल्ख तेवर

बांग्लादेश सरकार ने इस बॉयकॉट को जायज ठहराया है। खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सख्त लहजे में कहा, "सुरक्षा का संकट साफ है। जब भारत में हमारे एक खिलाड़ी (मुस्तफिजुर) को सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है, तो हम अपनी पूरी टीम के सुरक्षित होने का यकीन कैसे करें? अगर मुस्तफिजुर सुरक्षित नहीं, तो टीम इंडिया के घर में हमारा कोई भी खिलाड़ी सुरक्षित नहीं।"

वहीं, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने आईसीसी के 24 घंटे के अल्टीमेटम को ठेंगा दिखाते हुए कहा कि आईसीसी को 20 करोड़ बांग्लादेशी दर्शकों का घाटा सहना होगा। उन्होंने हाइब्रिड मॉडल न अपनाने पर आईसीसी की आलोचना की।

इस विवाद की जड़ क्या है?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बीसीसीआई की सलाह पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए रिलीज कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसे गंभीरता से लिया और आईसीसी को लिखकर भारत में अपनी टीम को सुरक्षा का खतरा बताया। बांग्लादेश (Bangladesh) ने मांग की कि उनके ग्रुप स्टेज के मैच (कोलकाता और मुंबई में) भारत के बजाय श्रीलंका में खेले जाएं।

बुधवार, 20 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की मीटिंग में इस मुद्दे पर वोटिंग हुई और बांग्लादेश (Bangladesh) को करारी हार मिली। 16 में से चौदह सदस्यों ने भारत में मैच कराने का समर्थन किया, जबकि सिर्फ पाकिस्तान ने बांग्लादेश का सपोर्ट किया।

कौन टीम ले सकती है जगह?

बांग्लादेश (Bangladesh) के हटने के बाद, स्कॉटलैंड अब मुकाबले में है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, जब कोई टीम हटती है, तो क्वालिफाई करने में नाकाम रहने वालों में से सबसे ऊंची रैंक वाली टीम उसकी जगह ले लेती है। स्कॉटलैंड अब 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले इस बड़े इवेंट में अपनी ताकत दिखाएगा।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?