Asia Cup 2025 Points Table: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 8 रनों से जीत हासिल की। क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश ने एशिया कप में हासिल की दूसरी जीत, अफगानिस्तान पर मंडराया संकट; देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Table of Contents
Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का 9वां मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जहां लिट्टन दास की बांग्लादेश टीम ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हराकर सुपर-4 में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर भी 146 रन ही बना पाई और मुकाबले को 8 रनों से हार गई।
Asia Cup 2025 Points Table का हाल
बात करें एशिया कप 2025 ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल की तो पहले नंबर पर श्रीलंका की टीम 4 अंको और +1.546 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर लिट्टन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम है। जिसने तीन मुकाबले में से 2 में जीत और 1 मुकाबले में हार के साथ 4 अंक हासिल किए हैं और -0.270 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
Nail-biter WIN! 🏏Bangladesh clinched it by 8 runs! 💪🇧🇩
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 16, 2025
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫 | Match 9 | Asia Cup 2025
16 September 2025 | 8:30 PM | Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever #AsiaCup2025 pic.twitter.com/DAtHPsyt7O
वहीं तीसरे नंबर पर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम मौजूद है जो 2 मुकाबले में से 1 में जीत और 1 में हार का मुंह देख चुकी है और 2 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर +2.150 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। हॉन्ग-कॉन्ग की टीम अपने सभी मुकाबले खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

Asia Cup 2025 Points Table में फंसा पेंच
अब क्योंकि अफगान के पठानों का बांग्लादेश से नेट रनरेट अच्छा है और अफगानिस्तान टीम का अभी एक मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बचा भी है। ऐसे में राशिद खान एंड कंपनी अगले मैच को जीत कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
टीम इंडिया का सुपर-4 का टिकट पक्का
ग्रुप ए से टीम इंडिया सुपर-4 में जगह पक्की कर चुकी है। दूसरी टीम के लिए 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसे सुपर-4 का टिकट मिल जाएगा।