Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश ने एशिया कप में हासिल की दूसरी जीत, अफगानिस्तान पर मंडराया संकट; देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Asia Cup 2025 Points Table: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 8 रनों से जीत हासिल की। क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Sep 2025, 12:03 AM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 12:22 AM

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का 9वां मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जहां लिट्टन दास की बांग्लादेश टीम ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हराकर सुपर-4 में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर भी 146 रन ही बना पाई और मुकाबले को 8 रनों से हार गई।

Asia Cup 2025 Points Table का हाल

बात करें एशिया कप 2025 ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल की तो पहले नंबर पर श्रीलंका की टीम 4 अंको और +1.546 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर लिट्टन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम है। जिसने तीन मुकाबले में से 2 में जीत और 1 मुकाबले में हार के साथ 4 अंक हासिल किए हैं और -0.270 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

वहीं तीसरे नंबर पर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम मौजूद है जो 2 मुकाबले में से 1 में जीत और 1 में हार का मुंह देख चुकी है और 2 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर +2.150 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। हॉन्ग-कॉन्ग की टीम अपने सभी मुकाबले खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

bangladesh beat afghanistan watch update in Asia Cup 2025 Points table
bangladesh beat afghanistan watch update in Asia Cup 2025 Points table

Asia Cup 2025 Points Table में फंसा पेंच

अब क्योंकि अफगान के पठानों का बांग्लादेश से नेट रनरेट अच्छा है और अफगानिस्तान टीम का अभी एक मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बचा भी है। ऐसे में राशिद खान एंड कंपनी अगले मैच को जीत कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

टीम इंडिया का सुपर-4 का टिकट पक्का

ग्रुप ए से टीम इंडिया सुपर-4 में जगह पक्की कर चुकी है। दूसरी टीम के लिए 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसे सुपर-4 का टिकट मिल जाएगा।

Read More: IND vs WI Test: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने किया 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान, किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की Playing XI

PAK vs UAE Live Streaming: सुपर-4 से पहले ही कटेगा पाकिस्तान का पत्ता? जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

Follow Us Google News