BAN vs WI: जीत के साथ टी20 सीरीज की वेस्टइंडीज ने करी शुरुआत, 16 रनों से बांग्लादेश को दी मात

BAN vs WI: चट्टोग्राम में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 16 रनों से हराया। पॉवेल-होप की विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कैरेबियाई टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

iconPublished: 27 Oct 2025, 10:46 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 11:02 PM

BAN vs WI match highlights: चट्टोग्राम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 16 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में कप्तान शाई होप और रोवमैन पॉवेल की विस्फोटक पारियों के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 150 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला (BAN vs WI) अब बुधवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

BAN vs WI: पॉवेल और होप की धमाकेदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहतरीन रही। एलिक एथांजे (34) और ब्रेंडन किंग (33) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। रिषाद हुसैन ने एथांजे को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी, जबकि तास्किन अहमद ने लगातार दो गेंदों पर किंग और शेरफेन रदरफोर्ड को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को मैच में वापसी का मौका दिया।

Litton Das and Shai Hope at the toss, Bangladesh vs West Indies, 1st T20I, Chattogram, October 27, 2025

हालांकि इसके बाद कप्तान शाई होप और रोवमैन पॉवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी की। पॉवेल ने 28 गेंदों में नाबाद 44 रन (1 चौका, 4 छक्के) और होप ने 28 गेंदों में नाबाद 46 रन (1 चौका, 4 छक्के) बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

BAN vs WI: कैरेबियाई गेंदबाजों का कहर

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अकील हुसैन और जायडेन सील्स ने मिलकर टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। बांग्लादेश के चार विकेट सिर्फ 41 रन पर गिर गए। इसके बाद जेसन होल्डर ने अपनी सटीक गेंदबाजी से विरोधियों को संभलने का मौका नहीं दिया।

Akeal Hosein celebrates a wicket, Bangladesh vs West Indies, 1st T20I, Chattogram, October 27, 2025

तास्किन अहमद के हिटविकेट आउट होने के साथ ही बांग्लादेश की पारी का अंत हो गया। वेस्टइंडीज की ओर से जायडेन सील्स और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अकील हुसैन को दो और खैरी पियरे तथा रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता मिली।

BAN vs WI: बांग्लादेश की बल्लेबाजी फिर रही फीकी

बांग्लादेशी बल्लेबाज शुरुआत से ही लय में नहीं दिखे। लिटन दास (18) और नजमुल शांतो (22) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी भी नाकाम रहे, जिससे टीम का स्कोर निर्धारित ओवरों तक नहीं पहुंच पाया। कैरेबियाई गेंदबाजों की अनुशासित लाइन-लेंथ के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी बिखर गई। कप्तान शाकिब अल हसन (15) और रियाद (14) भी टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके और बांग्लादेश ने मुकाबला (BAN vs WI) गवा दिया।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे