BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, दूसरा वनडे जीतकर बरकरार रखी सीरीज; 1 रन से मिली जीत

BAN vs WI 2nd ODI Highlights: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में सुपर ओवर के अंदर हरा दिया। वेस्टइंडीज को 1 रन से जीत मिली।

iconPublished: 21 Oct 2025, 09:21 PM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 11:34 PM

BAN vs WI 2nd ODI Highlights, Super Over: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे (BAN vs WI) में सुपर ओवर के अंदर हरा दिया। वेस्टइंडीज को 1 रन से जीत मिली। सुपर बहुत ही रोमांचक रहा। सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर मुकाबले का नतीजा सामने आया।

वेस्टइंडीज की तरफ से सुपर ओवर की जिम्मेदारी अकील हुसैन को सौंपी गई थी, जो टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे। 10 डिफेंड करते हुए अकील ने 09 रन खर्च कर टीम को जीत दिलाई।

सुपर ओवर का हाल (BAN vs WI)

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट पर 10 रन बनाए। फिर रन चेज के लिए उतरी बांग्लादेश 1 विकेट गंवाकर 9 रन ही बना सकी।

बताते चलें कि बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी। यहां अकील हुसैन ने एक वाइड बॉल भी फेंकी, जिसके बाद आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 और दूसरे सुपर के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन यहां से बांग्लादेश के सैफ हसन 1 रन ही बना सके।

213 रन पर टाई हुआ मैच (BAN vs WI)

मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए सौम्या सरकार ने 89 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन स्कोर किए। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए गुडकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

BAN vs WI 2nd ODI

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन के स्कोर पर पहुंची सकी। टीम के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 67 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 53* रन स्कोर किए। इस दौरान बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

बराबरी पर पहुंची सीरीज (BAN vs WI)

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने जीत के साथ सीरीज में बराबरी कर ली है। पहले वनडे में बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी। फिर दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कमाल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। अब तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

Read more: फिलिस्तीन का सपोर्ट पड़ा महंगा? तो इस वजह से छिनी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट का खुला राज

IND vs AUS: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे? टीवी और मोबाइल पर 'फ्री' में इस तरह देखें लाइव

BAN vs WI: स्पिनर्स ने फेंके पूरे 50 ओवर, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड