BAN vs SL: एशिया कप 2025 का पांचवां मैच बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

BAN vs SL Live Streaming: एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। तो आइए जानते हैं कि इस मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।

iconPublished: 13 Sep 2025, 12:55 PM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 01:28 PM

BAN vs SL Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 में अब तक ग्रुप चरण के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का 5वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ग्रुप-बी का मैच होगा। इस मैच के जरिए श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि बांग्लादेश दूसरा मैच खेलेगी।

बांग्लादेश ने पहले मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से हराया था। पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश दूसरे पायदान पर है। लिहाजा लिट्टन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश जीत हासिल कर खुद को मजबूत स्थिति में रखना चाहेगी, जबकि श्रीलंका भी पहला मैच जीतना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देखें।

कब होगा मैच? (BAN vs SL)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का 5वां मैच 13 सितंबर, शनिवार (आज) को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात में 8 बज से होगी, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

BAN vs SL

कहां होगा मैच? (BAN vs SL)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर कहां देखें लाइव? (BAN vs SL)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए होगी। मुकाबला देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

एशिया कप के बांग्लादेश का स्क्वॉड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

Read more: IND vs PAK मैच से पहले ब्रोंको टेस्ट के बाद फील्डिंग कोच ने कराई लेटेस्ट ड्रिल, हार्दिक से लेकर गिल तक खिलाड़ियों ने खूब बहाया पसीना

एशिया कप के बीच टूटा भारत का रिकॉर्ड... फिल साल्ट के ऐतिहासिक शतक की बदौलत इंग्लैंड ने टी20 में बनाए 300 से ज्यादा रन

Follow Us Google News