BAN vs SL: शतक का जश्न मना रहे थे नजमुल हुसैन शांतो, फिर अचानक हो गया हमला! वीडियो वायरल

Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो शतक के बाद जश्न मना रहे थे, लेकिन अचानक उन पर हमला हो गया।

iconPublished: 17 Jun 2025, 10:22 PM
iconUpdated: 17 Jun 2025, 11:34 PM

Najmul Hossain Shanto Afraid during century Celebration: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल के गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत मंगलवार (17 जून) से हुई। पहले ही दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज हावी दिखे, जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) का शतक भी शामिल रहा। शतक के बाद शांतो ने जश्न मनाया और फिर अचानक उन पर हमला हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शतक के जश्न के बीच Najmul Hossain Shanto पर हमला!

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि Najmul Hossain Shanto शतक पूरा करने के बाद बड़े ही एग्रेसिव अंदाज में जश्न मनाते हैं। लेकिन इसी बीच श्रीलंका का कोई खिलाड़ी नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंकता है। शांतो भी नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ ही खड़े होते हैं। गेंद भी शांतो की तरफ आती है, जिसे अचानक देखकर वो डर जाते हैं। इस तरह शांतो के ऊपर जश्न के बीच हमला हो गया।

पहले दिन शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने जड़ा शतक

बता दें कि मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो पहले दिन बिल्कुल उनके हक में नजर आया। 50 रन से पहले शुरुआती तीन विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने शतकीय पारी खेलकर चौथे विकेट के लिए 247* (443 गेंद) रनों की साझेदारी पूरी कर ली।

दिन खत्म होने तक शांतो ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 136* रन बना लिए हैं और मुश्फिकुर रहीम 5 चौकों की मदद से 105* रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं।

पहले दिन मजबूत स्थिति में बांग्लादेश

पहला दिन खत्म होने तक बांग्लादेश काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। टीम ने दिन खत्म होने तक 292/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि पहली पारी में बांग्लादेश बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्ला टीम पहली पारी में कहां तक पहुंचती है।

Read more:

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले लंदन पहुंचे SuryaKumar Yadav, वजह जानकर फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

Follow Us Google News