BAN vs NED 1st T20I: पहले टी20 में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हरा दिया। यह एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश ने भी दिखाया दम, एशिया कप 2025 से पहले नीदरलैंड्स को किया तहस-नहस

BAN vs NED 1st T20I Highlights: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। वहीं बांग्लादेश और नीदलैंड्स के बीच (BAN vs NED) तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर और बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को हराकर टूर्नामेंट से पहले अपना दम दिखाया।
बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच पहला टी20 सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में कप्तान लिट्टन दास और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अहम योगदान दिया।
तस्कीन अहमद प्लेयर ऑफ द मैच, कप्तान का अर्धशतक (BAN vs NED)
मुकाबले में पहले तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते 4 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Speed, swing, and pure destruction — Taskin at his best. 🔥🏏 pic.twitter.com/MyPHsV7z2K
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 30, 2025
वहीं रन चेज में कप्तान लिट्टन दास ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54* रन स्कोर किए।
नीदरलैंड्स को कम स्कोर पर रोककर बांग्लादेश ने जीता मैच
गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 20 ओवर में 136/8 रन पर रोका। इस दौरान टीम के लिए तेजा निदामनुरु ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन स्कोर किए। इस दौरान बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि सैफ हसन ने 2 और मुस्तफिजुर ने 1 विकेट लिया।
Victory for the Tigers! Bangladesh won by 8 wickets! Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Netherlands T20I Cricket Series 2025 | 1st T20I 🏏#bangladeshcricket #cricket #BANVSNED #T20I #bangladesh #bdcricket #bdtigers #Tigers #BCB #BangladeshTigers #BangladeshCricketers… pic.twitter.com/S4vTNBAaWa
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 30, 2025
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने सिर्फ 13.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए कप्तान लिट्टन दास ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 54* रन स्कोर किए। इसके अलावा सैफ हसन ने 19 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36* रन बनाए।
Read more: द हंड्रेड में अफ्रीकी बल्लेबाज ने की तगड़ी कमाई, 1 गेंद खेलने की मिली मोटी रकम; जानकर उड़ जाएंगे होश
रोहित-कोहली की वापसी के लिए बेताब फैंस, 50 दिन पहले ही खरीद लिए टिकट