BAN vs HKG: बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले में पिच का क्या हाल रहने वाला है।
BAN vs HKG Pitch: बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाजों का होगा दबदबा? एशिया कप में बांग्लादेश-हांगकांग मुकाबले की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ें

Table of Contents
BAN vs HKG Pitch Report: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीसरे मुकाबले में हांगकांग और बांग्लादेश आमने-सामने होंगी, और दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।
बांग्लादेश का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा, जबकि हांगकांग अपना दूसरा मैच खेल रही है। यह मुकाबला अबू धाबी के मैदान में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले में पिच का हाल कैसा रहेगा और किसे ज्यादा मदद मिलने वाली है।
BAN vs HKG: पिच रिपोर्ट
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के मैदान में खेला जाएगा, वही मैदान जहाँ इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी हुआ था। इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, वहीं स्पिनरों पर सभी की निगाहें होंगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने पर विचार कर सकती है।
BAN vs HKG: हेड टू हेड रिकॉर्ड
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों का सिर्फ एक ही बार आमना-सामना हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह मुकाबला हांगकांग की टीम ने जीता था।
BAN vs HKG: एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
BAN vs HKG: एशिया कप के लिए हांगकांग स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान।
IND vs UAE: लगातार 15 'हार' के बाद भारत को यूएई के खिलाफ मिली जीत, आंकड़ा देख आपका भी चकरा जाएगा सिर