BAN vs HKG: एशिया कप के तीसरे मैच में होगी बरसात? जानिए बांग्लादेश-हांगकांग मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम

BAN vs HKG Weather Forecast: बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मैच के दौरान अबू धाबी का मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 11 Sep 2025, 02:09 PM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 02:11 PM

BAN vs HKG Asia Cup 2025 Weather Forecast: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला 11 सितंबर, गुरुवार यानी आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ग्रुप-बी का मैच होगा। इस मुकाबले के जरिए बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि हांगकांग की टीम दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी।

हांगकांग को पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। लिहाजा टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर खुद को टूर्नामेंट में बरकार रखने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि अबू धाबी का मौसम कैसा होगा? क्या बारिश मुकाबले में खलल डालेगी?

बांग्लादेश-हांगकांग मैच में अबू धाबी का मौसम (BAN vs HKG)

एक्यूवेदर के मुताबिक, अबू धाबी में गुरुवार को तापमान 34 से 42 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं उमस करीब 13 फीसद हो सकती है। इसके अलावा दृश्यता भी खराब रह सकती है। आसमान में कुछ बादल देखने को मिल सकते हैं, लेकिन मैच तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

BAN vs HKG

मैच शुरू होने के वक्त तक उमस 60 फीसद के ऊपर तक जा सकती है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

पिच रिपोर्ट (BAN vs HKG)

अगर शेख जायद स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए ज्यादा सहजता देखने को मिलती है। हालांकि स्पिनर्स इस पिच पर अच्छा कमाल कर सकते हैं। पिचें अक्सर धीमा बर्ताव करती हैं। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती हैं क्योंकि बाद में ओस आने की उम्मीद कम होती है।

बांग्लादेश बनाम हांगकांग हेड टू हेड (टी20 इंटरनेशनल)

बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया है। मुकाबले में हांगकांग ने बांग्लादेश को 2 विकेट हराकर क्रिकेट जगत को हैरान किया था।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड (BAN vs HKG)

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।

एशिया कप के लिए हांगकांग स्क्वाड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान।

Read more: BAN vs HKG Pitch: बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाजों का होगा दबदबा? एशिया कप में बांग्लादेश-हांगकांग मुकाबले की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup 2025: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भारत-पाक मैच रद्द होना का मामला, जानें सर्वोच्च न्यायालय ने क्या सुनाया फैसला

Follow Us Google News