BAN vs HKG Asia Cup 2025 Live Streaming: बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
BAN vs HKG Live Streaming: एशिया कप का तीसरा मैच बांग्लादेश हांगकांग के बीच; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

BAN vs HKG Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच खेला गया। अब तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और हांगकांग के बीच (BAN vs HKG) गुरुवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा।
यह हांगकांग के लिए टूर्नामेंट में दूसरा और बांग्लादेश के लिए पहला मैच होगा। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद हांगकांग की टीम दूसरा मुकाबला जीतकर खुद को टूर्नामेंट में बरकार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
कब होगा BAN vs HKG का मैच?
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच 2025 एशिया कप का तीसरा मैच 11 सितंबर, गुरुवार यानी आज खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात में 8 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 फेंका जाएगा।
Bangladesh 🆚 Hong Kong, China | Match 3 | Asia Cup 2025
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 11, 2025
11 September 2025 | 8:30 PM | Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi#AsiaCup2025 #Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever pic.twitter.com/90apTgW2J0
कहां होगा BAN vs HKG का मैच?
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप का तीसरा मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
BAN vs HKG मैच का भारत में कहां देखें लाइव प्रसारण?
मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए भारत में अलग-अलग भाषाओं में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। हिंदी भाषा का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3 पर होगा।
🔘 Bangladesh eye winning start to #AsiaCup 2025 🇧🇩
— Sony LIV (@SonyLIV) September 11, 2025
🔘 Hong Kong in must-win territory already 👀
Enjoy this Thursday night clash from #DPWorldAsiaCup2025 - 7 pm onwards, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺 pic.twitter.com/QuzOISRIyf
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
हांगकांग और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट के जरिए होगी।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
एशिया कप के लिए हांगकांग स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान।
IND vs UAE: लगातार 15 'हार' के बाद भारत को यूएई के खिलाफ मिली जीत, आंकड़ा देख आपका भी चकरा जाएगा सिर