BAN vs HK Head To Head: एशिया कप के तीसरे मैच में बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें मैदान पर होंगी। लेकिन मुकाबले से पहले यह रिकॉर्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि बांग्लादेश ने कभी हांगकांग को नहीं हराया है। तो आइए जानते हैं कि इस रिकॉर्ड की हकीकत क्या है।
BAN vs HK: क्या वाकई हांगकांग को कभी नहीं हरा पाया बांग्लादेश? जानिए सिर चकरा देने वाले रिकॉर्ड की हकीकत

BAN vs HK Head To Head: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला हांगकांग और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-बी की यह भिड़ंत अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगी। यह बांग्लदेश के लिए टूर्नामेंट का पहला और हांगकांग के लिए दूसरा मैच होगा। लेकिन इस मैच से पहले एक रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है कि बांग्लादेश ने कभी हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की।
कहा जा रहा है कि बांग्लादेश आज तक हांगकांग को नहीं हरा सकी है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि हांगकांग को एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश बनाम हांगकांग रिकॉर्ड का सच क्या? (BAN vs HK)
तो आपको बता दें कि अब तक बांग्लादेश और हांगकांग के बीच सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। मार्च 2014 में हुए मुकाबले में हांगकांग ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। अब करीब 9 साल बाद दोनों एक बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

मुकाबले के लिए पिच रिपोर्ट (BAN vs HK)
मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच के बारे में बात करें तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन धीमी पिच स्पिनर्स के लिए जरूर कारगर साबित होती है। यहां टॉस जीतने वाली टीमें पहले बैटिंग करना ज्यादा पसंद करती हैं।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड (BAN vs HK)
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
Match 3 ⚔️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2025
Bangladesh get ready to open their #DPWorldAsiaCup2025 campaign against Hong Kong, China! 🥊#BANvHK #ACC pic.twitter.com/36XaztXkYQ
एशिया कप के लिए हांगकांग स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान।
Read more: ICC ने वर्ल्ड कप से पहले किया ऐतिसाहिक फैसला, महिलाओं को सौंपा पूरा दारोमदार; पहली बार होगा ऐसा