Asia Cup 2025: बाबर बने उपकप्तान, एशिया कप के लिए हांगकांग ने किया टीम का एलान; देखें पूरा स्क्वॉड

पाकिस्तान के बाद हांगकांग ने भी एशिया कप के स्क्वाड का एलान कर दिया है। बाबर को हांगकांग ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना उपकप्तान घोषित किया है।

iconPublished: 22 Aug 2025, 11:37 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 11:49 PM

Babar appointed as Hong Kong Vice Captain: एशिया कप 2025 की तारीखें करीब आ रही हैं जहां 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया है जहां सलमान अली अघा को टीम का कप्तान बनाया गया है।

हालांकि, बाबर आजम को इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है और उन्हें एक बार फिर टी20 टीम से बाहर रखा गया है। इसी बीच हांगकांग ने भी एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जिसमें बाबर (Babar) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

हांगकांग ने Babar को बनाया उपकप्तान

पाकिस्तान की स्क्वाड की घोषणा के बाद अब हांगकांग ने भी अपना स्क्वाड एलान कर दिया है। यासीम मुर्तजा को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं बाबर हयात को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शहीद वासिफ और जीशान अली के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Babar Hayat got the chase going for Hong Kong, India vs Hong Kong, Asia Cup, Dubai, August 31, 2022

बाबर हयात का है शानदार रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात (Babar Hyat) का रिकॉर्ड काफ़ी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकल चुका है।

9 सितंबर से शुरू होगा सफर

हांगकांग की टीम पांचवीं बार एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही है, जहां वे ग्रुप बी में हैं। उनका पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। हांगकांग पहली बार एशिया कप के ग्रुप स्टेज को पार करके अगले राउंड में पहुँचने का प्रयास करेगी। टीम ने एशिया कप में पहली बार 2004 में भाग लिया था, जबकि अंतिम बार उन्होंने यह टूर्नामेंट 2022 में खेला था।

Hong Kong Cricket Team Images and Photos | ESPNcricinfo

एशिया कप 2025 के लिए हांग कांग स्क्वॉड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उपकप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), मोहम्मद नियाजकत खान, राणा नसरुल्ला, मार्टिन कोएत्जिया, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, अनस खान और एहसान खान

Read more: IPL 2026 से पहले बदलेगा 'अंबानी' की टीम का नाम, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Follow Us Google News