बल्ले से लग नहीं रही गेंद, बाबर आजम चले 'किंग' बनने; लाइव मैच में खाया ऐसा गच्चा, VIDEO में हो रही जगहंसाई

बिग बैश लीग में बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ बॉक्सिंग डे मुकाबले में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

iconPublished: 26 Dec 2025, 07:02 PM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 07:16 PM

Babar Azam unable to play balls: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग इस बार यादगार नहीं बल्कि परेशानी भरी साबित हो रही है। जिन उम्मीदों के साथ सिडनी सिक्सर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, अब तक वह उन पर खरे उतरते नजर नहीं आए हैं। लगातार फ्लॉप पारियों ने बाबर के आत्मविश्वास और लय पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बॉक्सिंग डे के मौके पर खेले गए मुकाबले में एक बार फिर बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ अहम मैच में वह बेहद सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच जगहंसाई का कारण बन गया।

Babar Azam फिर हो गए फ्लॉप

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सिडनी सिक्सर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए बाबर आजम (Babar Azam) सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया, लेकिन टॉम करन की स्विंग होती गेंदों के सामने पूरी तरह असहज नजर आए। फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने आसान कैच लपक लिया।

स्विंग के सामने बेबस दिखे Babar Azam

ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अतिरिक्त उछाल और स्विंग बाबर आजम (Babar Azam) के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। टॉम करन ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से बाबर को लगातार परेशान किया। इस सीजन में यह तीसरी बार है जब बाबर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, जो उनके फॉर्म पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

बीबीएल में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

बिग बैश लीग में बाबर आजम का प्रदर्शन अब तक बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

  • पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ: 2 रन
  • एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ: 9 रन
  • सिडनी थंडर के खिलाफ: 58 रन
  • मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ: 2 रन

Babar Azam made only two runs, Perth Scorchers vs Sydney Sixers, BBL 2025-26, Perth, December 14, 2025

फैंस कर रहे सवाल, बढ़ी चिंता

सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) को टॉप ऑर्डर में मजबूती और अनुभव के लिए चुना था, लेकिन अब तक वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। सोशल मीडिया पर उनके खराब फॉर्म को लेकर जमकर आलोचना हो रही है और कई फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या बाबर ऑस्ट्रेलियाई पिचों के लिए खुद को ढाल पाएंगे या नहीं। आने वाले मैचों में बाबर पर न सिर्फ रन बनाने का बल्कि आलोचकों को जवाब देने का भी दबाव साफ तौर पर नजर आएगा।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?