IND vs SA: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 नवंबर को रावलपिंडी में पहला वनडे मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर असफल रहे। उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बने बाबर आजम! श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बना डाला नया शर्मनाक रिकॉर्ड
Babar Azam Unwanted Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए खराब फॉर्म एक बड़ा सिरदर्द बनती जा रही है। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी बाबर का बल्ला शांत रहा, और वो सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए।
बाबर आजम ने 51 गेंदों का सामना करके वो 29 रन बनाए, जिन्हें वनडे में टेस्ट पारी माना जाता है। वानिंदु हसरंगा की एक शानदार गेंद पर वो बोल्ड हो गए। इसके साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) ने इंटेरमनेशनल क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली।
बाबर आजम ने बना डाला नया शर्मनाक रिकॉर्ड
वानिंदु हसरंगा की शानदार गेंद पर बोल्ड होना बाबर आजम (Babar Azam) की लगातार गिरती फॉर्म की एक और मिसाल बन गया है। उनका पिछला शतक एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ आया था। तब से लेकर अब तक वे 83 इंटरनेशनल पारियों में शतक नहीं बना पाए हैं। इसी के साथ बाबर ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा लगातार पारियों तक शतक नहीं लगाया था।

हालांकि, एशियाई बल्लेबाजों में ये ‘शतक सूखा’ का रिकॉर्ड अब भी सनथ जयसूर्या के नाम है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन्होंने 88 पारियों तक कोई शतक नहीं लगाया था।
हसरंगा की इस गेंद पर हुए बोल्ड
बाबर आजम को 24वें ओवर में श्रीलंकाई लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने आउट किया। हसरंगा की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच होकर तेजी से घूमी और बाबर को पूरी तरह छलते हुए विकेट से जा टकराई। बाबर आजम (Babar Azam) खुद भी गेंद के टर्न से हैरान नजर आए।
Babar Azam vs Pakistan
— ħ (@shaheenhive) November 11, 2025
A player of all time👏 pic.twitter.com/IEcN51V1tJ
Babar Azam की पिछली 6 पारियां
बाबर आजम की फॉर्म का अंदाजा उनकी पिछली छह वनडे पारियों से लगाया जा सकता है। इन पारियों में उन्होंने सिर्फ 13.83 के औसत और 61.94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनकी पिछली छह वनडे पारियों के स्कोर हैं: 0, 9, 7, 11, 27, और 29 रन।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन