बाबर आजम की छुट्टी! बांग्लादेश के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 स्क्वॉड से भी नाम गायब; नहीं खेलेंगे T20 World Cup?

Babar Azam Career: बाबर आजम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है, जिससे उनके टी20 भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

iconPublished: 25 Jul 2025, 07:33 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 07:34 PM

Babar Azam T20 Career: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है, जहां टी20 विश्वकप 2026 को ध्यान में रखते हुए एक नई टीम तैयार करने की कोशिश की जा रही है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए चयनकर्ताओं ने सलमान अली अघा को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि कई अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

सबसे चौंकाने वाला नाम एक बार फिर बाबर आज़म का है, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। लगातार टी20 टीम से बाहर रखे जाने के बाद अब बाबर के टी20 करियर को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।

Babar Azam की टी20 क्रिकेट से छुट्टी?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जहां शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई है, वहीं बाबर आजम (Babar Azam) को एक बार फिर से स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया था।

Babar Azam drills one through cover, Pakistan vs India, ICC Men's Champions Trophy, Dubai, February 23, 2025

बांग्लादेश दौरे पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, ऐसे में एक अनुभवी बल्लेबाज़ के तौर पर बाबर आज़म को विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका न देना यह संकेत देता है कि चयनकर्ता अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना में बाबर को शामिल नहीं मान रहे हैं।

Babar Azam and Imam-ul-Haq, Pakistan's probable opening pair against India, have a chat, ICC Champions Trophy, Dubai, February 21, 2025

क्यों बाहर हुए Babar Azam?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक नई टीम तैयार करने का फैसला किया था। हालांकि बाबर (Babar Azam) का कुल टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 39.84 की औसत से 4233 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार आंकड़े हैं। हालांकि, टी20 विश्वकप में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है। बाबर ने अब तक दो टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 246 रन बनाए हैं वो भी सिर्फ 24 की औसत और 97 की स्ट्राइक रेट से।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News