Babar Azam: बीबीएल में बाबर आजम ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ नाबाद 58 रन की सबसे धीमी फिफ्टी जड़ते हुए सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से जीत दिलाई और मोहम्मद रिजवान की टीम को शिकस्त दी।
Babar Azam: बीबीएल में बाबर आजम ने ठोकी सबसे धीमी फिफ्टी, नाबाद रहते हुए रिजवान की टीम को दी मात
Table of Contents
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साल 2026 की शुरुआत जीत के साथ की है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए बाबर ने ऐसा कारनामा किया, जिसने भले ही उनकी बल्लेबाजी की रफ्तार पर सवाल खड़े किए हों, लेकिन नतीजे के लिहाज से उनकी पारी पूरी तरह टीम के काम आई।
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बाबर ने अंत तक टिकते हुए सिडनी सिक्सर्स को जीत दिलाई। दिलचस्प बात यह रही कि यह फिफ्टी बीबीएल इतिहास की सबसे धीमी अर्धशतकों में गिनी गई, लेकिन बाबर का फोकस सिर्फ एक ही चीज पर था और वो था टीम को जीत दिलाना।
सिडनी ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
बीबीएल 2025-26 के 18वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। मेलबर्न की ओर से जोश ब्राउन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 और हसन खान ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। सिडनी की गेंदबाजी की बात करें तो सीन एबॉट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके।

Babar Azam की धीमी लेकिन मैच जिताऊ फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की पारी की कमान बाबर आजम (Babar Azam) ने संभाली। उन्होंने पारी की शुरुआत की और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। बाबर ने 46 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह बाबर (Babar Azam) के टी20 करियर का 97वां अर्धशतक रहा। हालांकि उनकी फिफ्टी की रफ्तार धीमी रही, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में टिककर खेलना सिडनी की जीत की सबसे बड़ी वजह बना।
Babar Azam brings up his second BBL half-century! 🙌 #BBL15 pic.twitter.com/YZjAHXvYUR
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2026
डेविस के साथ मिलकर बाबर ने किया मैच फिनिश
बाबर (Babar Azam) को अंत में जोएल डेविस का शानदार साथ मिला। डेविस ने सिर्फ 15 गेंदों पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। दोनों के बीच नाबाद 51 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच पूरी तरह सिडनी की ओर मोड़ दिया।
सिडनी सिक्सर्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन बना लिए और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए सीन एबॉट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, लेकिन जीत की कहानी में बाबर आजम (Babar Azam) की संयम भरी पारी भी हमेशा याद रखी जाएगी।
Read More: Rohit-Kohli: साल 2026 में होंगे कितने वनडे मुकाबले, रोहित-कोहली को कब-कब मिलेगा मौका?
Ashes 2025-26: आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, जानिए कौन होगा कप्तान
MS Dhoni: थाईलैंड में एमएस धोनी ने किया नए साल का स्वागत, बेटी जीवा संग दिखी खास तस्वीर