Babar Azam: आखिरकार 807 दिनों के बाद खत्म हुआ बाबर आजम का इंतजार, श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर जिताई सीरीज

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने आखिरकार 807 दिनों का सूखा खत्म करते हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक जड़ा और टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

iconPublished: 15 Nov 2025, 12:11 AM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 12:17 AM

Babar Azam century after 807 days: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म ने 807 दिनों का लंबा सूखा तोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरकार शतक जड़ दिया। रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर ने दबाव में खेली गई 102* रन की पारी से पाकिस्तान को 8 विकेट से जीत दिलाई।

अगस्त 2023 के बाद यह उनका (Babar Azam) पहला इंटरनेशनल शतक रहा, जिसने टीम को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी दिला दी। इस मुकाबले का माहौल भी सामान्य नहीं था। इस्लामाबाद में धमाके के बाद बदले हुए शेड्यूल और भारी सुरक्षा के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए शांत और संयमित अंदाज में मैच अपने नाम किया।

दबाब में Babar Azam ने जड़ा शतक

289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरुआत की। फखर जमां और साइम अयूब ने केवल 10 ओवर में ही 77 रन जोड़कर श्रीलंका पर दबाव बना दिया। अयूब के आउट होने के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) क्रीज पर आए और उन पर लंबे समय से शतक न आने का दबाव साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने शुरुआत में काफी सतर्क बल्लेबाजी की, लेकिन जल्द ही अपना नैचुरल गेम दिखाते हुए अर्धशतक पूरा किया और फखर के साथ 100 रन की साझेदारी भी की।

Babar Azam broke his century drought, Pakistan vs Sri Lanka, 2nd ODI, Rawalpindi, November 14, 2025

83 पारियों और 807 दिनों बाद आया शतक

बाबर (Babar Azam) जैसे-जैसे क्रीज पर टिकते गए, उनकी बैटिंग में भरोसा लौटता गया। रिजवान के साथ मिलकर उन्होंने लक्ष्य को एकतरफा बना दिया। आखिरी में जब पाकिस्तान जीत से सिर्फ 6 रन दूर था, तब बाबर ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना 21वां वनडे शतक पूरा किया।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों को मिली शुरुआत, पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए

इससे पहले श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। लगभग हर बल्लेबाज 20–40 रन के बीच आउट होता रहा। जनिथ लियानागे ने 54 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। लोअर ऑर्डर से कामिंडु मेंडिस (44) और वानिन्दु हसरंगा (37) ने तेजी से रन जोड़े, जिससे टीम 288/8 तक पहुंच सकी। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।