Virat Kohli: बिग बैश में खेल रहे बाबर आजम, लेकिन विराट कोहली की हुई चर्चा; पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ बेइज्जत?
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेंटेटर विराट कोहली और बाबर आजम के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करते हुए दिख रहे हैं।
Babar Azam and Virat Kohli: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में बाबर मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धीमी पारी को लेकर चर्चा में बने हुए थे। अब कॉमेंटेटर ने एक मैच के दौरान विराट कोहली का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा लगता है कि उनकी बेइज्जती हो गई।
बता दें कि बाबर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में 46 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन स्कोर किए थे। इस धीमी पारी के लिए उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब बीबीएल में कोहली के जिक्र ने बाबर फैंस को और परेशानी में डाल दिया होगा। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
कॉमेंटेटर ने की बात (Virat Kohli)
दरअसल सोशल मीडिया पर बाबर आजम के बीबीएल में खेलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेंटेटर ने विराट कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात छेड़ दी। इसके बाद कोहली और बाबर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की तुलना की गई, जिसमें जमीन आसमान से भी ज्यादा का फर्क निकला।
कॉमेंटेटर ने कहा, "इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के कितने फॉलोअर्स हैं? बाबर आजम के कितने हैं? 6.4 मिलियन। विराट के 247 मिलियन हैं। यह वाकई शानदार हैं, जब आपके फॉलोअर्स ऑस्ट्रेलियाई जनसंख्या से 10 गुना ज्यादा हैं।"
कोहली के असल फॉलोअर्स और भी ज्यादा (Virat Kohli)
मौजूदा वक्त में कोहली के असल फॉलोअर्स और भी ज्यादा हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। यह वाकई बहुत बड़ा नंबर है। क्रिकेट जगत में किसी भी खिलाड़ी के फॉलोअर्स विराट कोहली से ज्यादा नहीं हैं।
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में (Virat Kohli)
गौरतलब है कि विराट कोहली इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह दिल्ली के लिए 2 मैच खेल चुके हैं और तीसरा मुकाबला 06 जनवरी को खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Virat Kohli: बिग बैश में खेल रहे बाबर आजम, लेकिन विराट कोहली की हुई चर्चा; पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ बेइज्जत?
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेंटेटर विराट कोहली और बाबर आजम के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करते हुए दिख रहे हैं।
Babar Azam and Virat Kohli: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में बाबर मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धीमी पारी को लेकर चर्चा में बने हुए थे। अब कॉमेंटेटर ने एक मैच के दौरान विराट कोहली का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा लगता है कि उनकी बेइज्जती हो गई।
बता दें कि बाबर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में 46 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन स्कोर किए थे। इस धीमी पारी के लिए उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब बीबीएल में कोहली के जिक्र ने बाबर फैंस को और परेशानी में डाल दिया होगा। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
कॉमेंटेटर ने की बात (Virat Kohli)
दरअसल सोशल मीडिया पर बाबर आजम के बीबीएल में खेलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेंटेटर ने विराट कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात छेड़ दी। इसके बाद कोहली और बाबर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की तुलना की गई, जिसमें जमीन आसमान से भी ज्यादा का फर्क निकला।
क्या बोले कॉमेंटेटर? (Virat Kohli)
कॉमेंटेटर ने कहा, "इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के कितने फॉलोअर्स हैं? बाबर आजम के कितने हैं? 6.4 मिलियन। विराट के 247 मिलियन हैं। यह वाकई शानदार हैं, जब आपके फॉलोअर्स ऑस्ट्रेलियाई जनसंख्या से 10 गुना ज्यादा हैं।"
कोहली के असल फॉलोअर्स और भी ज्यादा (Virat Kohli)
मौजूदा वक्त में कोहली के असल फॉलोअर्स और भी ज्यादा हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। यह वाकई बहुत बड़ा नंबर है। क्रिकेट जगत में किसी भी खिलाड़ी के फॉलोअर्स विराट कोहली से ज्यादा नहीं हैं।
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में (Virat Kohli)
गौरतलब है कि विराट कोहली इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह दिल्ली के लिए 2 मैच खेल चुके हैं और तीसरा मुकाबला 06 जनवरी को खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Read more: नए साल पर Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को मिला स्टार ऑलराउंडर की मां का आशीर्वाद, कब होगी शादी?
IND vs PAK: 2026 में कितनी बार आमने-सामने होंगे कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान? जानिए पूरा शेड्यूल
शुभमन गिल के ओपनिंग पार्टनर को पसली में लगी चोट, अगले कुछ मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर