Babar Azam: बाबर आजम ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज; रोहित-विराट भी पीछे छूटे

Babar Azam Highest T20I Runs: बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने लिस्ट में खुद को टॉप पर काबिज कर लिया है।

iconPublished: 01 Nov 2025, 08:16 AM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 08:30 AM

Babar Azam Highest T20I Runs: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया। बाबर ने यह कमाल शुक्रवार (31 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में किया।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाबर ने 18 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11* रनों की पारी खेली, जिसके साथ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। बताते चलें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था।

बाबर 3 रन से निकले आगे (Babar Azam)

11* रनों की पारी के साथ बाबर ने 3 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अब टी20 इंटरनेशनल में बाबर के 4234 रन हो गए हैं, जबकि लिस्ट में उनसे पीछे मौजूद रोहित शर्मा के 4231 रन हैं। वहीं लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद कोहली के 4188 रन हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि रोहित और कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

Babar Azam

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज (Babar Azam)

बाबर आजम- 4234 रन

रोहित शर्मा- 4231 रन

विराट कोहली- 4188 रन

जोस बटलर- 3869 रन

पॉल स्टर्लिंग- 3710 रन

बाबर आजम का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Babar Azam)

गौरतलब है कि बाबर आजम ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 61 टेस्ट, 134 वनडे और 130 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 112 पारियों में बाबर ने 42.38 की औसत से 4366 रन बना लिए हैं, जिसमें 9 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।

Babar Azam

इसके अलावा वनडे की 131 पारियों में उन्होंने 54.23 की औसत से 6291 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 19 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 123 पारियों में बाबर ने 39.57 की औसत और 128.77 के स्ट्राइक रेट से 4234 रन बनाए हैं।

Read more: Harmanpreet Kaur: वर्ल्ड फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर लेंगी संन्यास? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया जवाब

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद सामने आया सूर्यकुमार यादव का दर्द, बल्लेबाजों के लिए कही बड़ी बात

टिम डेविड और वरुण चक्रवर्ती की कॉमेडी देखकर हंस पड़े कैप्टन सूर्या, वायरल हुआ VIDEO