Babar Azam Batting: वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए, शतक से फिर चूके और गुस्से में बल्ला जमीन पर दे मारा।
जरा सी गेंद आगे पीछे हुए हुई और बाबर आजम ढेर, गुस्से में दे मारा बल्ला... वनडे में टेस्ट जैसी पारी

Babar Azam Batting: पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्ट इंडीज के दौरे पर है। टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की। पहले वनडे में मेहमान टीम ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया। हालांकि, जीत के बावजूद फोकस में रहे कप्तान बाबर आजम एक बार फिर शतक से चूक गए, जिससे उनका लंबा इंतजार और बढ़ गया।
टी20 सीरीज में आराम करने के बाद बाबर (Babar Azam) वनडे में लौटे और शांत अंदाज में मोहम्मद रिजवान के साथ अहम साझेदारी निभाई। लेकिन वेस्ट इंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती की एक टर्न लेती गेंद ने उनका काम तमाम कर दिया। स्टंप आउट होने के बाद बाबर इतने नाराज दिखे कि पवेलियन लौटते समय गुस्से में अपना बल्ला जमीन पर दे मारा।
Babar Azam फिर रह गए शतक से दूर
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने 49 ओवर में 280 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, लेकिन बाबर ने अब्दुल्ला शफीक के साथ 45 और रिजवान के साथ 55 रन की साझेदारी की। वह 64 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 1 छक्का और 5 चौके शामिल थे।
गुडाकेश मोती की गेंद थोड़ी सी अतिरिक्त टर्न हुई और बाबर (Babar Azam) आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में चूक गए। विकेटकीपर शाई होप ने फुर्ती से गिल्लियां बिखेर दीं और बाबर की पारी का अंत कर दिया। आउट होते ही उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
शतक का इंतजार जारी
बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने का इंतजार काफी लंबा खिंच चुका है। वनडे में उन्होंने आखिरी बार शतक एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ बनाया था, जहां उन्होंने 151 रन की पारी खेली थी। टी20 में उनका पिछला शतक 2023 में आया था, जबकि टेस्ट में वह 2022 से शतक के लिए तरस रहे हैं।
Rohit Sharma की वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कप्तानी तय! BCCI ने नहीं ICC ने दिया बड़ा हिंट