Babar Azam: टेस्ट और टी20 के बाद वनडे में भी बाबर आजम फ्लॉप, पहले मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं हुआ पार

Babar Azam Flop: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। पूर्व पाक कप्तान दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

iconPublished: 05 Nov 2025, 09:52 AM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 10:46 AM

Babar Azam Flop: बाबर आजम (Babar Azam) का फ्लॉप शो जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट और टी20 सीरीज में भी बाबर फ्लॉप हुए थे।

अफ्रीका के खिलाफ खेले जी रही तीनों फॉर्मेट की सीरीज की अब तक 8 पारियों में बाबर आजम ने सिर्फ दो बार फिफ्टी का आंकड़ा पार किया। बता दें कि बाबर लंबे वक्त से फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले खेले गए 2025 टी20 एशिया कप में बाबर को जगह तक नहीं मिली थी।

अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप (Babar Azam)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बाबर 12 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाबर का फ्लॉप शो खुद के साथ-साथ उनकी टीम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो रहा है।

Babar Azam

टी20 और टेस्ट सीरीज में भी खामोश था बल्ला (Babar Azam)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीनों मैचों की टी20 सीरीज में बाबर ने क्रमश: 00, 11* और 68 रनों की पारियां खेली थीं। वहीं इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में भी बाबर का बल्ला खामोश था। दोनों टेस्ट की चार पारियों में बाबर ने क्रमश: 23, 42, 16 और 50 रन बनाए थे।

Babar Azam

बाबर आजम का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Babar Azam)

गौरतलब है कि बाबर आजम ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 61 टेस्ट, 135 वनडे और 131 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 112 पारियों में उन्होंने 9 शतक और 30 अर्धशतक की बदौलत 4366 रन बना लिए हैं।

इसके अलावा वनडे की 132 पारियों में बाबर ने 6298 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 19 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 124 पारियों में पूर्व पाक कप्तान ने 4302 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

Read more: Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, पैट कमिंस बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Virat Kohli Birthday: एक साल और बढ़ी विराट कोहली की उम्र, 2027 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा

Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी में चमका 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टेस्ट जैसे मैच में खेल डाली टी20 स्टाइल पारी