Babar Azam: 84 इनिंग और 800 से ज्यादा दिन... बाबर आजम के बल्ले से नहीं निकला शतक; श्रीलंका के खिलाफ भी 'फ्लॉप'

Babar Azam Flop: बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी फ्लॉप हो गए। उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 83 पारियों पहले आया था।

iconPublished: 11 Nov 2025, 05:32 PM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 05:50 PM

Babar Azam Flop, PAK vs SL ODI: बाबर आजम (Babar Azam) की मौजूदा उम्र 31 साल है और उन्हें इसी उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में विचार कर लेना चाहिए... हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले करीब 800 से ज्यादा दिन और 83 पारियों में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी बाबर फ्लॉप हो गए।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 11 नवंबर, मंगलवार को रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर नंबर तीन पर बैटिंग करने आए और 51 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

वानिंदु हसरंगा ने बाबर को बनाया शिकार (Babar Azam)

बता दें कि बाबर आजम को श्रीलंका के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अपना शिकार बनाया। हसरंगा ने बाबर को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बाबर ने वनडे की पिछली 6 पारियों में 13.83 की औसत से 83 रन बनाए।

बाबर आजम का पिछला अंतर्राष्ट्रीय शतक (Babar Azam)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बल्ले से पिछला शतक 30 अगस्त, 2023 को एशिया कप में नेपाल के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 151 रन स्कोर किए थे। इसके बाद से बाबर 83 पारियां खेल चुके हैं और उनके पिछले अंतर्राष्ट्रीय शतक को 800 से ज्यादा दिन गुजर चुके हैं।

Babar Azam

बाबर आजम का अतंर्राष्ट्रीय करियर (Babar Azam)

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बाबर ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 61 टेस्ट, 137 वनडे और 131 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 112 पारियों में बाबर ने 4366 रन बना लिए हैं। इसके अलावा वनडे की 134 पारियों में वह 6336 रन और टी20 इंटरनेशनल की 124 पारियों में 4302 रन स्कोर कर चुके हैं। अब तक उनके बल्ले से टेस्ट में 9, वनडे में 19 और टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक निकले हैं।

Read more: क्रिकेट में रोमांच से भरपूर होगा नवंबर, एक ओर भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज; दूसरी ओर एशेज का धमाका

Anaya Bangar: एक के बाद एक लगाए दमदार शॉट्स, लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर की VIDEO से मचा हडकंप

Naseem Shah: पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर पर हुई गोलीबारी, जानिए परिवार को लेकर अपडेट