Babar Azam: बाबर आजम पर टूटी बड़ी मुसीबत, गलत हरकत के लिए लगा जुर्माना; जिंदगी भर रखेंगे याद

Babar Azam Fine: बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान गलत हरकत के लिए तगड़ा जुर्माना लगा। बाबर को यह जुर्माना जिंदगी भर याद रहेगा।

iconPublished: 18 Nov 2025, 04:05 PM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 04:07 PM

Babar Azam Fine: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मुसीबत का बड़ा पहाड़ टूट गया है। रविवार (16 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान बाबर को गलत हरकत के लिए जुर्माना झेलना पड़ा। बाबर को यह जुर्माना जिंदगी भर याद रहेगा।

बता दें कि बाबर आजम को तीसरे वनडे में नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम पर लेवल 1 आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

अनुच्छेद 2.2 का किया उल्लंघन (Babar Azam)

31 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करते पाया गया है, जो 'अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग' से संबंधित है। यह 24 महीनों में बाबर का पहला अपराध था, जिससे एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया।

किस हरकत के लिए बाबर आजम को लगा जुर्माना? (Babar Azam)

तीसरे वनडे में पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर के दौरान बाबर आजम ने आउट होने के बाद स्टंप पर बल्ला मारा था। फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज व थर्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और फोर्थ अंपायर फैजल अफरीदी ने आरोप लगाए, जबकि एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अली नकवी ने सजा का प्रस्ताव रखा।

Babar Azam

श्रीलंका सीरीज में बाबर खत्म किया शतकों का सूखा (Babar Azam)

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बाबर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय शतकों का सूखा खत्म किया। 14 नवंबर को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में बाबर ने 119 गेंदों में 08 चौकों की मदद से 102* रन स्कोर किए।

इस शतक की बदौलत बाबर ने लंबे वक्त से चले आ रहे अंतर्राष्ट्रीय शतकों के सूखे को खत्म किया। बाबर ने कुल 83 पारियों के बाद शतक लगाया था। इससे पहले उनके बल्ले से शतक 2023 के एशिया कप में नेपाल के खिलाफ निकला था।

Read more: Ashes 2025-26 Live Streaming India: भारत में कहां और कैसे लाइव देखें एशेज? टाइमिंग भी कर लीजिए नोट

IND vs SA: कोलकाता में भारत की हार के बाद ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों खराब बना विकेट?

‘शुभमन गिल को भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान नहीं होना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा