बाबर आजम का डिजास्टर कमबैक! सिर्फ 9 रन बनाते ही तोड़ देते रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, कोर्बिन बॉश ने किया डक आउट

PAK vs SA: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से फैंस निराश हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो जीरो पर आउट हो गए। वह रोहित शर्मा का एक अहम रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गए।

iconPublished: 28 Oct 2025, 11:39 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 11:41 PM

Babar Azam Duck: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी उम्मीदों के बिल्कुल उलट रही। लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले बाबर से उनके फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

बाबर आजम सिर्फ दो गेंदों का सामना करके जीरो पर आउट हो गए, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए। वो रोहित शर्मा के एक अहम रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ नौ रन दूर थे। लेकिन उन्होंने इस आसान मुहिम को नाकाम कर दिया।

Babar Azam कैसे हुए आउट?

पाकिस्तान को 195 रन का लक्ष्य मिला था। पावरप्ले के आखिरी ओवर में साहिबजादा फरहान के आउट होने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल थी और ऐसे में उम्मीद थी कि बाबर टीम को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाएंगे।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने बाबर आजम को ज्यादा समय नहीं दिया। बॉश ने ऑफ स्टंप के आसपास शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली। बाबर ने इस गेंद पर इनसाइड-आउट शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पर्याप्त जगह नहीं मिली और शॉट सही टाइम नहीं हो पाया। नतीजा ये हुआ कि गेंद सीधा कवर्स पर खड़े रीजा हेंड्रिक्स के हाथों में चली गई और बाबर बिना रन बनाए आउट हो गए।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटने से रह गया

बाबर आजम इस मैच में एक बड़े कीर्तिमान के बेहद करीब थे। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 4231 रनों के साथ टॉप पर हैं। बाबर के नाम इस मैच से पहले 4223 रन थे, यानी उन्हें रोहित को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी। लेकिन कोई रन न बना पाने के कारण अब उन्हें इस रिकॉर्ड के लिए अगला मुकाबला खेलना होगा।

Babar Azam Duck on comeback match during PAK vs SA 1st T20I miss Rohit Sharma record of most runs in T20I

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश रन औसत स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा भारत 4231 32.05 140.85
बाबर आजम* पाकिस्तान 4223 39.84 129.22
विराट कोहली भारत 4188 48.70 137.04

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल