PAK vs ZIM: बाबर आजम (Babar Azam) का खराब टी20 फॉर्मेट जारी है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ हो रही ट्राई-सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर तीन गेंदों पर जीरो (डक) पर आउट हो गए।
'घंटे का किंग...' जिम्बाब्वे के खिलाफ जीरो पर आउट हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल; देखें VIDEO
Babar Azam Duck: रावलपिंडी में मंगलवार, 18 नवंबर को खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे से हुआ। इस मैच को लेकर पाकिस्तान के फैंस बेहद उत्साहित थे, क्योंकि सभी की नजरें टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर टिकी थीं।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 83 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शतक जमाया था, जिसके बाद उम्मीदें एक बार फिर आसमान पर थीं। फैंस को भरोसा था कि बाबर इस मैच में भी अपनी फॉर्म जारी रखेंगे, लेकिन नतीजा बिल्कुल उलटा निकला। वो जीरो पर आउट हो गए।
जीरो पर आउट हुए बाबर आजम
जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) की पारी बेहद निराशाजनक रही। मैच के पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। बाबर तीन गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट होकर वापस लौट गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका पिछले रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, लेकिन इस बार वो टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।
Zara c ball hili 😭😭😭😭😭
— Ch_Naseer_10🏆🏆🏆 (@120Tuk_Tuk) November 18, 2025
Wo Evans ha wo Out jr skta ha 😭😭😭
3 ball 000 Runssss@cricket746 🙏 @HassanAbbasian @ArfaSays_ pic.twitter.com/2gFH3EgOHt
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Babar Azam
🚨🚨 Another 🦆 for Babar Azam against Zimbabwe!!
— Rajiv (@Rajiv1841) November 18, 2025
Now ghante ka king is not even able to score runs against teams like Zimbabwe. Even that 100 vs Sri Lanka was fixed as Mohsin Naqvi paid massive money to keep SL in Pakistan & help Babar get his 100.pic.twitter.com/nt6lRduFeq
3 ducks in last 6 T20i innings. Babar Azam has taken review every time in lst 16 inning whenever was was given out LBW
— Rainbow Salt (@Rainbowsalt91) November 18, 2025
Most selfish player 🔔 #PAKvsZIM pic.twitter.com/Aaq2IR9cph
Meet This Statpadder Babar Azam , disturbed Whole Batting line up, Fakhar is Playing at 5 bcz of him and he Can't even Play Against Zimbabwe, BC Ye Hamy WC Jitwayega 🤦pic.twitter.com/FzvgMEbBGd
— SheR•ALI (@Sher__Ali) November 18, 2025
टी20 में फॉर्म गंभीर चिंता का विषय
बाबर आजम का ये प्रदर्शन इसलिए भी चिंता बढ़ाने वाला है क्योंकि पिछले कुछ समय में उनका टी20 फॉर्म लगातार नीचे जा रहा है। पिछली छह टी20 पारियों में ये उनका तीसरा डक रहा। एशिया कप 2025 के बाद उन्हें टीम में अवसर तो दिया गया, लेकिन चार पारियों में वो कुल 79 रन ही जोड़ सके।
जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी पिछली चार पारियों की बात करें तो बाबर ने केवल 6 रन बनाए हैं, जिसमें दो बार जीरो पर आउट होना शामिल है। ऐसे आंकड़े पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट