'घंटे का किंग...' जिम्बाब्वे के खिलाफ जीरो पर आउट हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल; देखें VIDEO

PAK vs ZIM: बाबर आजम (Babar Azam) का खराब टी20 फॉर्मेट जारी है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ हो रही ट्राई-सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर तीन गेंदों पर जीरो (डक) पर आउट हो गए।

iconPublished: 18 Nov 2025, 10:13 PM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 11:51 PM

Babar Azam Duck: रावलपिंडी में मंगलवार, 18 नवंबर को खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे से हुआ। इस मैच को लेकर पाकिस्तान के फैंस बेहद उत्साहित थे, क्योंकि सभी की नजरें टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर टिकी थीं।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 83 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शतक जमाया था, जिसके बाद उम्मीदें एक बार फिर आसमान पर थीं। फैंस को भरोसा था कि बाबर इस मैच में भी अपनी फॉर्म जारी रखेंगे, लेकिन नतीजा बिल्कुल उलटा निकला। वो जीरो पर आउट हो गए।

जीरो पर आउट हुए बाबर आजम

जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) की पारी बेहद निराशाजनक रही। मैच के पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। बाबर तीन गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट होकर वापस लौट गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका पिछले रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, लेकिन इस बार वो टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Babar Azam

टी20 में फॉर्म गंभीर चिंता का विषय

बाबर आजम का ये प्रदर्शन इसलिए भी चिंता बढ़ाने वाला है क्योंकि पिछले कुछ समय में उनका टी20 फॉर्म लगातार नीचे जा रहा है। पिछली छह टी20 पारियों में ये उनका तीसरा डक रहा। एशिया कप 2025 के बाद उन्हें टीम में अवसर तो दिया गया, लेकिन चार पारियों में वो कुल 79 रन ही जोड़ सके।

जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी पिछली चार पारियों की बात करें तो बाबर ने केवल 6 रन बनाए हैं, जिसमें दो बार जीरो पर आउट होना शामिल है। ऐसे आंकड़े पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट