नहीं खत्म हो रहा बाबर आजम का सूखा, 74 पारियों से नहीं लगा पाएं है शतक; साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हुए फ्लॉप

पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के मैदान में पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है। इस टेस्ट मुकाबले में भी बाबर आज का बल्ला खामोश रहा है।

iconPublished: 14 Oct 2025, 06:12 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 06:18 PM

Babar Azam flop show: साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। इस सीरीज़ का पहला मुकाबला लाहौर के मैदान में खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

इस टेस्ट सीरीज़ में बाबर आज़म की वापसी हुई है, लेकिन उनका प्रदर्शन अब भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे बाबर पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके चलते एक बार फिर उनकी आलोचना हो रही है।

Babar Azam फिर हुए फ्लॉप

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बाबर आज़म का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। पहली पारी में उन्होंने 23 रन, जबकि दूसरी पारी में 42 रन बनाए। दोनों ही पारियों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।

Babar Azam fell for 23, Pakistan vs South Africa, 1st Test, Day 1, Lahore, October 12, 2025

हालांकि, बाबर (Babar Azam) का प्रदर्शन पिछले काफी समय से निराशाजनक रहा है। कुछ फॉर्मेट्स में तो टीम में उनकी जगह भी अब पक्की नहीं मानी जा रही है। इसके अलावा, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 74 पारियों से शतक लगाने में नाकाम रहे हैं, जो इस समय चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।

Babar Azam ने हासिल किया एक खास मुकाम

इस मुकाबले में हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया। पहली पारी में उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज़ बने हैं, जो उनके करियर के लिए एक अहम उपलब्धि है।

Image

क्या है मुकाबले का हाल

इस टेस्ट मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे, जिसमें दो बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचकर चूक गए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 269 रन पर सिमट गई, जिससे पाकिस्तान को पहली पारी में बढ़त मिली।

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 167 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया। मैच के चौथे दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे, और उन्हें जीत के लिए अभी भी 226 रन की ज़रूरत है।

Read more: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच