BBL 2026 के करो या मरो मुकाबले में बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप रहे। 7 गेंदों पर 1 रन और 14.28 के स्ट्राइक रेट के साथ उनका शर्मनाक प्रदर्शन सिडनी सिक्सर्स के लिए भारी पड़ा।
14.28 के स्ट्राइक रेट... करो या मरो मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम, BBL में एक और शर्मनाक प्रदर्शन
Table of Contents
Babar Azam flopped in do or die match: बिग बैश लीग 2026 अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और हर मुकाबला प्लेऑफ की तस्वीर तय कर रहा है। ऐसे में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया 40वां मुकाबला सिक्सर्स के लिए ‘करो या मरो’ जैसा था। लेकिन इस अहम मैच में भी टीम के सबसे बड़े नाम बाबर आजम पूरी तरह नाकाम रहे।
ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में सिडनी सिक्सर्स को तेज शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन बाबर की बेहद धीमी पारी ने शुरुआत में ही टीम को दबाव में डाल दिया।
7 गेंद, 1 रन और 14.28 का स्ट्राइक रेट
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन वह सिर्फ 7 गेंदों पर 1 रन ही बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 14.28 रहा, जिसमें न कोई चौका और न ही कोई छक्का शामिल था। वह जेवियर बार्टलेट की गेंद पर पूरी तरह चकमा खा गए और लीडिंग एज लेकर मिड-ऑन पर मैक्स ब्रायंट को आसान कैच थमा बैठे।
Babar Azam dismissed on 1 (7)
— Tejash (@Tejashyyyyy) January 18, 2026
He literally played with 14 strike rate 172 run chase but this joker was crying when Steve Smith didn't give a single to him on last ball
He is a shame as a T20 player, Australia only brought him to show his levels 🤦
pic.twitter.com/lRhKzDKcg4
स्मिथ ने दिखाई तेजी, Babar Azam बने बोझ
जब बाबर (Babar Azam) पवेलियन लौटे, तब टीम का स्कोर 2 ओवर में 21 रन था। उनके जोड़ीदार स्टीव स्मिथ आक्रामक अंदाज में रन बटोर रहे थे, लेकिन बाबर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए। इससे पहले भी पूरे सीजन में उनका स्ट्राइक रेट आलोचनाओं के घेरे में रहा है। 11 मैचों में 203 रन और करीब 100 के स्ट्राइक रेट के साथ बाबर की यह फॉर्म टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद निराशाजनक मानी जा रही है।
पिछले मैच में भी बना था विवाद
बाबर (Babar Azam) की धीमी बल्लेबाजी को लेकर पिछले मुकाबले में भी बवाल हुआ था। 11 ओवर के दौरान उन्होंने लगातार तीन डॉट गेंदें खेलीं और आखिरी गेंद पर सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन स्टीव स्मिथ ने रन लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, उस समय पावर सर्ज चल रहा था और स्मिथ तेज रन बनाने की रणनीति पर थे। इस घटना के बाद बाबर की नाराजगी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई।
Read More: आखिर क्यों ध्रुव जुरेल को थप्पड़ मारने वाले थे यशस्वी जायसवाल? VIDEO में देखें पूरा मामला
WPL 2026 का पहला पड़ाव खत्म, वडोदरा में होने वाले मैचों से पहले जानें पॉइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन