अब ऑस्ट्रेलिया जाकर बाबर आजम ने कटाई पाकिस्तान की नाक, बच्चों की तरह हुए आउट; VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग डेब्यू कर रहे बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए बुरी तरह फ्लॉप रहे। सिर्फ 2 रन बनाकर बच्चों जैसी गलती पर आउट हुए बाबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

iconPublished: 14 Dec 2025, 04:31 PM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 11:34 PM

Babar Azam flop on BBL debut: पाकिस्तान क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम जब भी मैदान पर उतरते हैं, उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है। फैंस ही नहीं, बल्कि फ्रेंचाइज़ी टीमें भी उन्हें मैच विनर मानती हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बाबर का पहला ही इम्तिहान कुछ ऐसा रहा, जिसने उनके चाहने वालों को निराश कर दिया।

बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की जर्सी पहनकर उतरे बाबर आजम (Babar Azam) बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। जिस खिलाड़ी से तेज़ और आक्रामक शुरुआत की उम्मीद थी, वह बच्चों जैसी गलती कर पवेलियन लौट गया और सोशल मीडिया पर मज़ाक का कारण बन गया।

BBL डेब्यू में बुरी तरह फ्लॉप हुए Babar Azam

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रविवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) ने BBL में अपना डेब्यू किया। बारिश के कारण यह मुकाबला 11-11 ओवर का कर दिया गया था। सिडनी सिक्सर्स को बाबर से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह सिर्फ 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए।

Image

तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रॉडी काउच ने बाबर (Babar Azam) को चलता किया। खराब शॉट सिलेक्शन के चलते बाबर का विकेट गिरा और वह बिना किसी संघर्ष के पवेलियन लौट गए। उनका यह आउट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर फैंस हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

सिक्सर्स की शुरुआत भी रही बेहद खराब

बाबर (Babar Azam) से पहले ही सिडनी सिक्सर्स को बड़ा झटका लग चुका था। टीम के ओपनर डेनियल ह्यूजेस पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। एरॉन हार्डी ने उन्हें तीसरी गेंद पर चलता किया, जहां कूपर कॉनॉली ने आसान कैच लपका। लगातार विकेट गिरने से सिक्सर्स की शुरुआत लड़खड़ा गई और बाबर आजम पर दबाव और बढ़ गया, लेकिन वह उस दबाव को संभालने में पूरी तरह नाकाम रहे।

हालिया फॉर्म पर भी उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया आने से पहले बाबर आजम ने पाकिस्तान में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 5 मैचों में कुल 127 रन बनाए थे। हालांकि यह प्रदर्शन भी उनके कद के मुताबिक नहीं माना गया। इसी वजह से उन्हें एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली थी।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?