Babar Azam: इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय से जारी खराब फॉर्म और शतक के सूखे से जूझ रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आखिरकार बड़ी पारी खेलते हुए अपने करियर का एक और शतक पूरा कर लिया।
बाबर आजम ने की Virat Kohli की नकल! शतक जड़ने के बाद विराट कोहली जैसा किया सेलिब्रेशन, VIDEO हो रहा वायरल
Babar Azam Copy Virat Kohli Celebration Style: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर आखिरकार अपने कॅरिअर का सबसे लंबा सूखा खत्म कर दिया है, लेकिन उनका सेलिब्रेशन विवादों में घिर गया है। कई फैंस का मानना है कि बाबर ने ये शतक जश्न भारतीय दिग्गज विराट कोहली की नकल करते हुए मनाया।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत लिया।
807 दिनों बाद राहत की सांस
31 वर्षीय बाबर आजम (Babar Azam) ने रावलपिंडी में 102 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 289 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बाबर आजम ने शतक पूरा करने के लिए कुल 83 इंटरनेशनल पारियां लीं और उन्हें पिछला शतक जड़े 807 दिन हो चुके थे। ये भी संयोग है कि विराट कोहली ने भी 2022 में अपना शतक सूखा खत्म करने के लिए इतनी ही (83) पारियां खेली थीं।
True babar azam Fans will not pass without liking this post 😭🔥👑 #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/UaeiYMtmQ4
— Sheikh Abdullah 🇵🇰 (@SheikhAbdulah56) November 14, 2025
बाबर आजम ने की Virat Kohli की नकल
जब बाबर आजम (Babar Azam) ने तीन अंकों का आंकड़ा छुआ, तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए एक शांत मुस्कान दी। इसके बाद उन्होंने कोहली की तरह ही अपने गले में पहने लॉकेट को चूमा। कोहली ने 2022 में अपने 71वें शतक के बाद यही सेलिब्रेशन किया था, जो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक खास इशारा था।
View this post on Instagram
Babar Azam ने की सईद अनवर की बराबरी
हालांकि बाबर आजम के सेलिब्रेशन पर सवाल उठाने वाले फैंस की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इस शतक के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बाबर अब पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले पूर्व दिग्गज सईद अनवर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम अब 20-20 वनडे शतक दर्ज हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा ये शतक रावलपिंडी के मैदान पर बाबर का आठवां शतक भी है, जिससे वो अपने देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Read More Here:
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट