Babar Azam का कमबैक रहा फ्लॉप, पाकिस्तान को 92 पर ऑलआउट कर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 34 साल का सूखा खत्म

PAK vs WI: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का खराब फॉर्म जारी है। वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।

iconPublished: 13 Aug 2025, 10:59 AM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 11:34 PM

PAK vs WI 3rd ODI Highligts: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार गया। वहीं, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराकर 34 साल का सूखा खत्म किया। इस वनडे सीरीज में बाबर आजम की टीम में वापसी हुई। उनकी वापसी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

इस जीत के साथ, वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। साथ ही, रनों के लिहाज से भी यह पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत थी। दूसरी ओर, बाबर आजम (Babar Azam) की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस वनडे सीरीज में उनकी पूरी तरह से पिटाई हुई।

92 पर ढेर हुआ पाकिस्तान

295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने कहर बरपाया और 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की हालत इतनी खराब थी कि मोहम्मद रिजवान समेत तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सलमान आगा ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को संभाल नहीं पाए।

Babar Azam का नहीं हो रहा कमबैक

बाबर आजम लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का इंतजार कर रहे हैं। उनका आखिरी शतक 2023 में नेपाल के खिलाफ आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 9 रन बनाकर जेडन सील्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बाबर आजम (Babar Azam) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 47 रन बनाए और दूसरे वनडे में जीरो रन पर आउट हो गए।

शाई होप ने बरपाया कहर

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी ने टीम को 294/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। शाई होप तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Read More Here:

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!

Follow Us Google News