Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी है। एशिया कप 2025 की टीम से बाहर किए जाने के बाद से बाबर लगातार अपने खेल पर काम कर रहे हैं।
कमबैक के लिए हाथ पैर मार रहे हैं बाबर आजम! बल्लेबाजी छोड़ शुरू की गेंदबाजी, VIDEO हुआ वायरल

Babar Azam Bowled Out Younis Khan: बाबर आजम से जुड़ी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले वो खराब फॉर्म के कारण चर्चा में थे। इसके बाद एशिया कप 2025 के लिए टीम से बाहर किए जाने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब एशिया कप 2025 की टीम से बाहर किए जाने के बाद बाबर आजम ने एक एग्जीबिशन मैच में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी सबको चौंका दिया।
बाबर आजम के प्रदर्शन से पता चलता है कि वो टीम में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने यूनिस खान का विकेट लिया।
बाबर ने लिया यूनिस खान का विकेट
पेशावर जाल्मी की ओर से लीजेंड्स इलेवन के खिलाफ खेलते हुए, बाबर आजम (Babar Azam) ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। ये प्रदर्शन इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने दो दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाजों, यूनिस खान और अजहर अली को आउट किया। यूनिस खान को आउट करने के बाद बाबर आजम खुद हैरान रह गए और कुछ सेकंड तक बिना जश्न मनाए खड़े रहे। इसी दौरान यूनिस खान उनके पास से गुजरे, जिसके बाद बाबर ने सामान्य प्रतिक्रिया दी।
"Babar Azam bowled out Younis Khan" is a sentence I didn't think I'd ever say. pic.twitter.com/ocIW7KRyZF
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) August 30, 2025
एग्जीबिशन मैच में Babar Azam का प्रदर्शन
हालांकि ये एक दोस्ताना मैच था, बाबर आजम के ऑलराउंड प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। यह उनके करियर का एक ऐसा पहलू है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। गेंदबाजी के साथ-साथ बाबर ने अपनी असली पहचान यानी बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 गेंदों में 41 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि, उनकी शानदार पारी का अंत अनुभवी स्पिनर सईद अजमल की गेंद पर हुआ।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल