Babar Azam: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आजम तकरीबन 8 साल पहले रिटायर हो चुके 47 वर्षीय गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड होते नजर आ रहे हैं।
एशिया कप 2025 से पहले बाबर आजम की घनघोर बेइज्जती, 8 साल पहले रिटायर हुए गेंदबाज ने किया बोल्ड, VIDEO वायरल

Babar Azam Bowled By Retired Bowler: पाकिस्तान में शनिवार (30 अगस्त) को पेशावर जाल्मी और लीजेंड्स इलेवन के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। मुकाबले में बाबर आजम पेशावर जाल्मी और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए। मुकाबले में बाबर आजम के साथ बड़ा ही गलत हुआ, जहां उन्हें 8 साल पहले संन्यास ले चुके गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
क्लीन बोल्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बाबर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि बाबर को पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई, जो करीब 8 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अजमल ने 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
सोशल मीडिया पर आए फैंस के रिएक्शन
बता दें कि बाबर के बोल्ड होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने बाबर के बोल्ड होने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बाबर आजम 50 साल के सईद अजमल के जरिए बोल्ड हो गए।" इसी तरह फैंस ने बाबर के बोल्ड होने तमाम पोस्ट शेयर कीं।
Babar Azam got bowled by 50 year old Saeed Ajmal 💀pic.twitter.com/2BR4ie1OHC
— Dinda Academy (@academy_dinda) August 30, 2025
Saeed Ajmal cleans up Babar Azam.
— Rai M. Azlan (@Mussanaf) August 30, 2025
Off spin is the key!#FloodReliefMatch #KhelSeakhidmat pic.twitter.com/ErzsICNBqy
Saeed Ajmal gets Babar Azam...! pic.twitter.com/Le8fueVXxB
— 𝐅 𝐀 𝐈 𝐙 𝐀 𝐍 💫🇵🇰 (@Faizanali_152) August 30, 2025
Babar Azam spin game so fucked that he couldn't last 3 bowls as spin got introduced. Got bowled by uncle Saeed Ajmal. pic.twitter.com/cDTatbxO25
— Maaz (@maaz_ad) August 30, 2025
47 year old Ajmal's ball to Babar was 152 kph, it spun 9.62 degrees in the air and since it was a new ball, it spun 8.33 degrees after pitching . The total reaction time to from release to interception was 0.0071 seconds.
— 𝑺𝒉𝒆𝒓𝒓𝒚 𝑨𝒓𝒂𝒊𝒏 (@Sirf_Teraa) August 31, 2025
No human being in history could play that.#BabarAzam pic.twitter.com/Mmf2HaOuhu
Babar Azam ने शोएब अख्तर को कूटा
आउट होने से पहले बाबर आजम ने टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को आड़े हाथों लिया। अख्तर की दिशाहीन गेंदों पर बाबर ने जमकर बाउंड्री बटोरीं। मुकाबले में बाबर ने 23 गेंदों में 41 रन स्कोर किए।
बाबर आजम को एशिया कप 2025 में नहीं मिली जगह
गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 बाबर आजम को पाकिस्तान के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। बाबर के साथ मोहम्मद रिजवान भी जगह बनाने में नाकाम रहे।
बाबर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर, 2024 में खेला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाबर की पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी कब होती है।