Babar Azam: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मैच में भी बाबर आजम फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से ना कोई चौका देखने को मिला और ना ही छक्का, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।
न कोई बाउंड्री न कोई सिक्स... T20 World Cup से पहले बुरी तरह फेल हुए बाबर आजम, एडम जैम्पा ने 5वीं बार किया शिकार
Table of Contents
Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की फॉर्म इन दिनों चिंता का विषय बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मैच में भी बाबर आजम फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से ना कोई चौका देखने को मिला और ना ही छक्का, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।
Babar Azam हुए ट्रोल
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का अहम फैसला किया। जहां पर टीम को धमाकेदार शुरुआत भी मिली। सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस मुकाबले में भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे बाबर इस मुकाबले में भी फेल हो गए। जिसके कारण ही फैंस ने उनको बहुत ज्यादा ट्रोल किया।
Never seen a player like Babar Azam absolutely King of GB Road #PAKvAUS #AUSvPAK pic.twitter.com/SJG6lcG0RF
— Devendra 🇮🇳 (@Devendra786s) January 31, 2026
फिर फेल हुए Babar Azam
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पिछली 4 टी20आई पारियों में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ वो खाता नहीं खोल सके थे। जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 34 गेंदों में धीमी बल्लेबाजी करते सिर्फ नाबाद 37 रन ही बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच 20 गेंदों में 24 रन बनाए थे।

अब इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। ऐसे समय में वो 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों ही मैचों में एडम जैम्पा ने ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है। जैम्पा ने उन्हें LBW आउट किया। एडम ने 5वीं बार बाबर का शिकार किया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन
उन्होंने बाबर को स्टंप्स के ठीक सामने फंसाया। बाबर लेग-ब्रेक गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद के टर्न से चूक गए और फ्रंट पैड पर लगी। गेंद साफ तौर पर मिडिल स्टंप की तरफ जा रही थी। ऐसे में अंपायर ने उंगली उठाने में जरा भी संकोच नहीं किया। जिस अंदाज में बाबर आउट हो रहे हैं, उससे प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। बैटिंग के लिए पहली पारी में विकेट अच्छी नजर आ रही थी। ऐसे में बाबर का फेल होना परेशानी को और बढ़ा रहा है।
टी20 विश्व कप 2026 में खेलेंगे तिलक वर्मा? सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट