Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देखकर दर्शक झूम उठे।
Azmatullah Omarzai ने अपने ही साथी का रिकॉर्ड तोड़ा, हांगकांग के खिलाफ रचा इतिहास

Azmatullah Omarzai T20I Record: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के शेख जायद स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। उनकी इस विस्फोटक पारी ने टीम को मुश्किल हालात से निकालकर एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें उन्हें शुरुआत में ही दो बड़े झटकों का सामना करना पड़ा। फिर टीम किसी तरह संभली और 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए।
अजमतुल्लाह उमरजई ने रचा इतिहास
अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने हांगकांग के खिलाफ सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस धमाकेदार पारी के साथ ही उन्होंने अपने ही साथियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नैब के नाम था, जिन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। अजमतुल्लाह उमरजई ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर अफगानिस्तान क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
.@AzmatOmarzay put the Zayed Cricket Stadium on fire and brought up a quickfire half-century off just 20 deliveries. 👏
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2025
Terrific batting from the all-rounder to get to his maiden T20I half-century! 🤩👏#AfghanAtalan | #AsiaCup2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/PZw85Fxdhz
हांगकांग के खिलाफ अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने 21 गेंदों पर 252.38 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उमरजई का विकेट आयुष शुक्ला ने 18.5वें ओवर में लिया।
Azmatullah Omarzai के टी20 आंकड़े
अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने हांगकांग के खिलाफ जो विस्फोटक अर्धशतक लगाया, वह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 53 टी20 मैच खेले हैं। इन 53 मैचों में उन्होंने 15.27 के औसत से 565 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा, अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए अब तक टी20 मैचों में 8.54 की इकॉनमी से 33 विकेट भी लिए हैं।

हांगकांग के खिलाफ गेम चेंजर साबित हुए उमरजई
अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) जब बल्लेबाजी करने आए, तो अफगानिस्तान 110 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में था। लेकिन उनके आते ही खेल का रुख पूरी तरह बदल गया। उन्होंने लगातार बड़े शॉट लगाए और हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों को हैरान कर दिया। खासकर 19वें ओवर में आयुष शुक्ला की गेंदबाजी पर अजमतुल्लाह उमरजई ने खूब रन बटोरे और एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल से निकाला और एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी