INDU19 vs ENGU19: दूसरे यूथ टेस्ट में जहां वैभव सूर्यवंशी गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा।
वैभव सूर्यवंशी 'गोल्डन डक' का हुए शिकार तो आयुष म्हात्रे ने टेस्ट में 157 के स्ट्राइक रेट से लगाई अंग्रेजों की क्लास

INDU19 vs ENGU19: भारत और इंग्लैंड के बीच जहां सीनियर टीमों के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अंडर-19 टीमों के बीच भी दूसरा यूथ टेस्ट मुकाबला जारी है। इस मैच में भारतीय टीम 355 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।
दूसरी पारी में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा है। वहीं, उनके साथी वैभव सूर्यवंशी दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।
INDU19 vs ENGU19: आयुष म्हात्रे ने जड़ा शानदार शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 80 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 126 रन बना लिए हैं। इससे पहले पहली पारी में भी उन्होंने 80 रनों की अहम पारी खेली थी। उनकी लीडरशिप पारी की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है।
INDU19 vs ENGU19: वैभव सूर्यवंशी गोल्डन डक पर लौटे
जहां एक ओर म्हात्रे ने कमाल की बल्लेबाजी की, वहीं ओपनर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। वह एलेक्स ग्रीन की पहली ही गेंद पर आउट हो गए और गोल्डन डक का शिकार बने। पहली पारी में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे और केवल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
INDU19 vs ENGU19: लक्ष्य के नजदीक भारतीय टीम
चौथे दिन का खेल रोके जाने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 65 रनों की दरकार है। हालांकि, खराब रोशनी की वजह से मैच को फिलहाल रोक दिया गया है। भारत के पास अच्छा मौका है लेकिन देखने वाली बात होगी मुकबला किसके पक्ष में जाता है।