Ayush Mhatre: सीनियर क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे अंडर-19 वनडे मुकाबलों में अब तक संघर्ष करते नजर आए हैं।
सीनियर क्रिकेट में हिट, अंडर-19 मैचों में फ्लॉप; आयुष म्हात्रे के आकड़े जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
सीनियर क्रिकेट में जिस बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ों की नींद उड़ा रखी है, वही खिलाड़ी जूनियर स्तर पर रन बनाने के लिए संघर्ष करता नज़र आ रहा है। हम बात कर रहे हैं आयुष म्हात्रे की, जो इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। कप्तान होने के बावजूद 50 ओवर के अंडर-19 मुकाबलों में उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ भी आयुष (Ayush Mhatre) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 19 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैरानी की बात यह है कि मुंबई से आने वाले इस युवा बल्लेबाज़ का सीनियर और जूनियर क्रिकेट का प्रदर्शन एक-दूसरे से बिल्कुल उलट नजर आ रहा है।
अंडर-19 वनडे में क्यों जूझते दिखे Ayush Mhatre
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) का अंडर-19 वनडे रिकॉर्ड चौंकाने वाला है। उन्होंने अब तक 15 पारियों में सिर्फ 162 रन बनाए हैं, वह भी महज 10.8 की औसत से। इन मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। 38 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में आया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 15 में से सिर्फ पांच पारियों में ही वह दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जबकि सात बार तो वह पांच रन से भी कम पर आउट हो गए।

सीनियर क्रिकेट में बिल्कुल अलग नजर आते हैं आंकड़े
अब अगर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के सीनियर क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र डालें तो तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने सात पारियों में 458 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 65.4 और स्ट्राइक रेट 135.50 का रहा है। इन पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यह सभी पारियां मुंबई क्रिकेट टीम के लिए आई हैं, जहां वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे नजर आए।
टी20 फॉर्मेट में भी दिखा म्हात्रे का दम
टी20 क्रिकेट में भी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 13 टी20 मैचों में 56.50 की औसत और 175.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। खास बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने महज छह पारियों के अंदर दो शतक जड़ दिए थे, जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर खींचा।

आईपीएल में भी छोड़ चुके हैं छाप
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) का नाम आईपीएल तक भी पहुंच चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। उस सीजन में उन्होंने सात मैच खेले और एक अर्धशतक की मदद से 240 रन बनाए। आईपीएल में उनकी औसत 34.28 और स्ट्राइक रेट 188.97 रही, जो उनके आक्रामक मिज़ाज को साफ दिखाती है।
सीनियर क्रिकेट में हिट और अंडर-19 में फ्लॉप आयुष म्हात्रे के ये विरोधाभासी आंकड़े जरूर चौंकाते हैं, लेकिन उम्र और अनुभव को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह युवा कप्तान जल्द ही जूनियर स्तर पर भी अपनी क्लास दिखाता नजर आएगा।
ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?