Ayush Mhatre Exclusive: आयुष म्हात्रे ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। उन्होंने अपना इंस्पिरेशन बताया। इसके अलावा CSK फैंस को बड़ा मैसेज दिया।
Ayush Mhatre Exclusive: एमएस धोनी या रोहित शर्मा... आयुष म्हात्रे का इंस्पिरेशन कौन? CSK फैंस को दिया बड़ा मैसेज
Ayush Mhatre Exclusive: भारत के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) इन दिनों अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ पहला मैच जीत भी लिया है। वहीं टूर्नामेंट से पहले आयुष ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने अपना इंस्पिरेशन बताया था। इसके अलावा आयुष ने CSK फैंस को बड़ा मैसेज दिया।
आयुष म्हात्रे का इंस्पिरेशन कौन? (Ayush Mhatre)
आयुष से सवाल पूछा गया कि अगर आपको कोई एक इंस्पिरेशन चुनना हो, तो वो कौन होगा?
इसका जवाब देते हुए आयुष ने कहा, "मेरी इंस्पिरेशन रोहित शर्मा हैं, क्योंकि बचपन से उनको देखता आ रहा हूं और मुझे उनकी बैटिंग बहुत अच्छी लगती है। अभी उनसे बात भी होती है, तो और अच्छा लग रहा है कि अगर मेरे आइडल से कुछ भी पूछना हो। उन्होंने बोला है कि कभी भी कॉल कर सकता हूं।"
CSK फैंस को दिया बड़ा मैसेज (Ayush Mhatre)
आयुष से अगला सवाल पूछा गया कि भारतीय फैंस और CSK फैंस के लिए क्या मैसेज है? क्योंकि CSK फैंस भी आपके लिए इंतजार कर रहे हैं और भारतीय फैंस तो कर ही रहे हैं।
फैंस को मैसेज देते हुए आयुष ने कहा, "वही है कि आपको निराश नहीं करेंगे और हम लोग जितना बेस्ट दे सकते हैं, वो बेस्ट देंगे और जीतने की कोशिश करेंगे।

धोनी की लीडरशिप स्किल से मदद (Ayush Mhatre)
बता दें कि आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस पर आयुष से पूछा गया कि आप एमएस धोनी के अंडर खेले हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा से भी आपकी बॉन्डिंग अच्छी है, तो किस तरह से उनकी लीडरशिप स्किल आपको हेल्प करेंगी।"
इसके जवाब में आयुष ने कहा, "बहुत अच्छा हेल्प करेंगी, क्योंकि मैं माही भाई को बहुत करीब से देख पाया हूं। मैं बहुत प्राउड और लकी फील करता हूं कि उनकी कप्तानी में मुझे मौका मिला। वो बहुत शांत रहते हैं। उनकी टिप्स मेरे लिए कप्तानी में अच्छी काम कर रही हैं। उन्होंने मुझे जो-जो पॉइंट्स बोले हैं, उससे मुझे बहुत अच्छा फर्क दिखा।"