Axar Patel Mistake: अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में एक बड़ी गलती कर दी। उनकी यह गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है।
Axar Patel ने बीच मैच की कर डाली बड़ी गलती, टीम इंडिया को ये भूल पड़ सकती है भारी! जानें पूरी कहानी

Axar Patel Mistake, IND vs AUS 1st ODI: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले वनडे के लिए मैदान पर हैं। इस मैच में बारिश ने फैंस का काफी मजा किरकिरा किया। वहीं भारतीय टीम के लिए बैटिंग करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने लाइव मैच में एक ऐसी गलती कर दी, जो टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है।
अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द नहीं होता है, तो अक्षर की गलती काफी भारी साबित हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बापू अक्षर ने ऐसी भी क्या गलती कर दी? तो आइए जानते हैं कि अक्षर की गलती की पूरी कहानी क्या है।
शॉर्ट रन पड़ सकता है भारी (Axar Patel)
टीम इंडिया ने तीन विकेट सिर्फ 25 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे। अक्षर ने पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे थे।

शॉर्ट रन भागे अक्षर (Axar Patel)
अक्षर ने गेंद पर ड्राइव लगाना चाही, लेकिन वह गेंद को ठीक तरह से मिडिल नहीं कर सके। हालांकि अक्षर ने भागकर 3 रन पूरे कर लिए। फिर बाद में पता चला कि उसमें 1 रन शॉर्ट था, जिसके चलते उन्हें 2 ही रन मिले। अक्षर का यह 1 रन टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। कई मौकों पर ऐसा देखा गया कि जब सिर्फ 1 रन से हार या जीत होती है।

बारिश ने किया परेशान
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया अब तक सिर्फ 16.4 ओवर ही बैटिंग कर पाई है, जबकि भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे शुरू हुआ था। अब तक बारिश 4-5 बार दखल दे चुकी है। जितने बारिश आ रही है, उतने बार मैच के ओवर घटाए जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबला नतीजा क्या रहता है।