Axar Patel Injury Update: क्या पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल मिस करेंगे मुकाबला? इंजरी पर सामने आया बड़ा अपडेट

एशिया कप 2025 के दौरान अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ चोटिल हुए थे, भारत के फील्डिंग कोच ने उनको लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

iconPublished: 20 Sep 2025, 01:10 PM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 01:16 PM

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में है। आखिरी लीग मैच में ओमान के खिलाफ फील्डिंग करते समय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। उनके सिर पर लगी चोट के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद फैंस में सवाल है कि क्या वे पाकिस्तान के खिलाफ उतर पाएंगे।

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने आश्वासन दिया है कि अक्षर पटेल “ठीक” हैं। हालांकि, मैदान पर चोट लगने और मैचों के बीच कम अंतर के कारण उनका खेलना संदिग्ध बना हुआ है।

मैदान पर लगी चोट और मैच से बाहर हुए Axar Patel

ओमान की पारी के 15वें ओवर में विकेटकीपर हम्माद मिर्जा का कैच लेने के लिए मिड-ऑफ से दौड़ते हुए अक्षर (Axar Patel) संतुलन खोकर सिर के बल गिर पड़े। उन्हें सिर और गर्दन पकड़ते हुए देखा गया और फिजियो ने तुरंत उन्हें मैदान से बाहर ले जाया। इसके बाद अक्षर ओमान की पारी में और हिस्सा नहीं ले सके।

Image

ओमान के खिलाफ प्रदर्शन

अक्षर (Axar Patel) ने केवल एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने चार रन दिए। लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने नंबर-5 पर उतरकर 13 गेंद में 26 रन बनाए और संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रनों की तेज साझेदारी की। संजू ने 56 रन बनाकर भारत को 8 विकेट पर 188 रन तक पहुँचाया।

Axar Patel in a blue and orange cricket uniform, batting with a bat, mid-action on a cricket field. A fielder in a red and green uniform with orange gloves stands nearby. Stumps and a cricket ball are visible on the grass.

पाकिस्तान के खिलाफ चुनौती

अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला मिस करते हैं, तो टीम इंडिया को अपनी तीन स्पिनरों वाली रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। वाशिंगटन सुंदर को स्टैंडबाय में रखा गया है, जो एक स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और जरूरत पड़ने पर विकल्प के रूप में टीम में आ सकते हैं। टीम इंडिया के पास पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले की तैयारी के लिए दो दिन से भी कम समय है।

READ MORE HERE:

Asia Cup 2025 Points Table: भारत ने ओमान को 21 रनों से दी पटखनी, देखें पॉइंट्स टेबल पर सभी टीमों का हाल

IND vs OMAN Highlights: ओमान ने बढ़ाईं भारतीय फैंस की धड़कनें, हारा हुआ मैच जीता भारत; एक पल को मंडराने लगा था हार का खतरा

Follow Us Google News