‘शुभमन गिल के लिए कप्तानी...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अक्षर पटेल ने कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, रोहित-कोहली का भी किया जिक्र

Shubman Gill Captaincy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अक्षर पटेल ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने रोहित-कोहली का भी जिक्र किया।

iconPublished: 17 Oct 2025, 01:40 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 01:49 PM

Axar Patel on Shubman Gill captaincy: टीम इंडिया में फिलहाल बदलाव का दौर चल रहा है। पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम के साथ-साथ वनडे टीम में भी नए चेहरे उभर रहे हैं। इसी कड़ी में शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही इस नई जिम्मेदारी पर खूब चर्चा हो रही है।

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गिल की कप्तानी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पर्थ में पहले वनडे से दो दिन पहले प्रेस से बात करते हुए अक्षर ने टीम में बदलाव के दौर और अनुभवियों के साथ युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि गिल (Shubman Gill) के लिए यह सही समय है कप्तानी का अनुभव लेने का, खासकर जब उनके साथ टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।

Shubman Gill की कप्तानी पर बोले अक्षर पटेल

अक्षर ने कहा, “विराट भाई और रोहित भाई गिल (Shubman Gill) के लिए शानदार उदाहरण हैं। जैसा कि मैंने टीम के ट्रांजिशन पीरियड के बारे में कहा, यह बहुत अच्छा है कि युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। इससे टीम अच्छी तरह जुड़ती है और ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट पर चर्चा होती रहती है। यह अनुभव मैदान पर भी काम आता है।”

Asia Cup: 3 big stars set to miss out, Gill vs Axar in vice-captaincy tussle - The Tribune

अक्षर ने गिल (Shubman Gill) की कप्तानी को लेकर कहा कि उनके पास रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों का मार्गदर्शन है, जिससे उनका कैप्टेंसी स्किल्स में सुधार होगा। “मुझे लगता है यह गिल के लिए बिल्कुल सही समय है। दोनों अनुभवी खिलाड़ी उनके साथ हैं और उनके इनपुट गिल (Shubman Gill) को काफी मदद देंगे।”

BCCI's Blunt Take On Virat Kohli, Rohit Sharma's ODI Future:

रोहित-कोहली का कमबैक

इस सीरीज में रोहित और कोहली का भारत के लिए वनडे में लौटना भी चर्चा का विषय है। मार्च में ओडीआई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद यह उनका पहला वनडे कमबैक है। दोनों अब केवल वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और 2027 के ओडीआई विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में हर प्रदर्शन की कड़ी निगरानी की जाएगी और हर गलती की आलोचना होने की संभावना है।

Read More: IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली के कमबैक पर भारत के लिड़ा सिरदर्द बन सकता है ये कंगारू खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को किया रिप्लेस

पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी