IND vs SA: टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती थी पर गौतम गंभीर की प्रयोगशाला ने भारत को जीत हासिल नहीं होने दी। क्या है ये एक्सपेरिमेंट? आइए एक नजर डालते हैं
IND vs SA: सिर पर टी20 वर्ल्ड कप, खत्म नहीं हो रही कोच गौतम गंभीर की प्रयोगशाला; कर डाला ये बड़ा ब्लंडर
Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ अब सीरीज (IND vs SA) में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी में पहुंच गई हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए।
जवाब में पूरी टीम इंडिया 19.1 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के हार के बाद से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले (IND vs SA) में जीत हासिल कर सकती थी पर गौतम गंभीर की प्रयोगशाला ने भारत को जीत हासिल नहीं होने दी। क्या है ये एक्सपेरिमेंट? आइए एक नजर डालते हैं
टीम इंडिया में एक्सपेरिमेंट का दौर जारी
अगले साल फरवरी में टीम इंडिया सहित कई टीमों को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है लेकिन टीम इंडिया में एक्सपेरिमेंट का दौर ही खत्म नहीं हो रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी इसका एक जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला। साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 214 रनों का बड़ा टारगेट दिया। जबाव में टीम इंडिया ने शुरुआती दो ओवर में दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए तो वहीं अभिषेक शर्मा 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs SA: गौतम गंभीर का बड़ा ब्लंडर
इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन उनकी जगह मैदान पर दिखे अक्षर पटेल। अक्षर पटेल ने इस दौरान 21 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। जिस समय टीम इंडिया को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे उस वक्त कोच गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल को भेजकर बड़ा ब्लंडर कर दिया। जिसका नतीजा ये रहा कि भारत को ये मुकाबला 51 रनों से गंवाना पड़ा।
Axar Patel is India's number 3 today, Gautam Gambhir has made joke of this team & why Sky doesn't come to bat under pressure? What happened to left-right combination? pic.twitter.com/hGfuy7O6oD
— Rajiv (@Rajiv1841) December 11, 2025
शिवम दुबे 8वें नंबर पर खेलने उतरे
यहां पर सवाल ये खड़ा होता है कि अगले साल यानी दो महीने बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बार-बार एक्सपेरिमेंट करना ठीक होगा? टीम के खिलाड़ी बार-बार पोजिशन बदले जाने पर कंफ्यूज होते हैं और अपना असली खेल नहीं खेल पाते हैं। शिवम दुबे चंड़ीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जिसका नतीजा ये रहा कि लंबे-लंबे छक्के लगाने वाला खिलाड़ी महज एक रन बनाकर आउट हो गया।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे भारतीय प्लेयर्स, माननी पड़ेगी ICC की सलाह?